Breaking News

देवरिया : नैपुर में बांटे गए उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन

 नैपुर में बांटे गए उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट

देवरिया 11 फरवरी 2019 ।। प्रधानमंत्री उज्ज्वला  योजना के तहत ग्राम नैपुर में गैस  कनेक्शन वितरण किया गया। इस दौरान गैस किट पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी से खिल उठे । आप को बता दें कि
देवरिया जनपद के विकासखंड बरहज क्षेत्र के ग्राम सभा नैपुर में मां पानमती गैस एजेंसी गंगाचक की ओर से  उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन वितरण किया गया। इस दौरान 17 परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरण करने का लक्ष्य रखा गया। मुख्य अतिथि विनोद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि इस योजना का लाभ सभी को मिले । ग्राम प्रधान श्रीराम यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत घर की महिलाएं धूएं से बचेगी  और स्वस्थ रहेंगी। लाभार्थीयो में गिरजा देवी, विंध्यवासिनी देवी, दुर्गा देवी, शशि प्रभा देवी, सुनैना देवी, बविता देवी ,ज्योति देवी, सरस्वती देवी,गीता देवी, अंजू देवी, मन्जू देवी, धर्मावती देवी, अनिता देवी,कमलावती देवी,ज्ञान्ति देवी, प्रतिभा देवी, मन्जू देवी आदि रही । इस दौरान एजेंसी के कर्मचारी सहित कई ग्रामीण लोग  मौजूद रहे।