मदरसा परीक्षा : सख्ती का असर, 66 फीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा , जिले के कुल 11 केंद्रों पर हो रही मदरसा बोर्ड की परीक्षा
सख्ती का असर, 66 फीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
जिले के कुल 11 केंद्रों पर हो रही मदरसा बोर्ड की परीक्षा
बलिया 11 फरवरी 2019: जनपद के कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर मदरसा बोर्ड की परीक्षा सोमवार को पहले दिन सकुशल संपन्न हो गई। शासन की सख्ती का असर इस परीक्षा में साफ तौर पर दिखा। पहली पाली में मुंशी मौलवी की परीक्षा में कुल 3875 परीक्षार्थियों में 1280 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। बाकी 2595 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि शासन की मंशानुरूप परीक्षा सुचितापूर्ण व नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हो रही है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने कई परीक्षा केंद्र पर भ्रमण कर शुचिता का जायजा लिया। वहीं शाम की पाली में समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी भी पर्याप्त मात्रा में फोर्स के साथ परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते रहे।
जिले के कुल 11 केंद्रों पर हो रही मदरसा बोर्ड की परीक्षा
बलिया 11 फरवरी 2019: जनपद के कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर मदरसा बोर्ड की परीक्षा सोमवार को पहले दिन सकुशल संपन्न हो गई। शासन की सख्ती का असर इस परीक्षा में साफ तौर पर दिखा। पहली पाली में मुंशी मौलवी की परीक्षा में कुल 3875 परीक्षार्थियों में 1280 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। बाकी 2595 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि शासन की मंशानुरूप परीक्षा सुचितापूर्ण व नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हो रही है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने कई परीक्षा केंद्र पर भ्रमण कर शुचिता का जायजा लिया। वहीं शाम की पाली में समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी भी पर्याप्त मात्रा में फोर्स के साथ परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते रहे।