ब्रेकिग बलिया : 15000/- रु0 का इनामी चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
ब्रेकिग बलिया :
15000/- रु0 का इनामी चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
शशिकुमार
बलिया 8 फरवरी 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ द्वारा शातिर एवं इनामिया अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 08.02.2019 को शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मालगोदाम रोड से घेराबन्दी करके गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 15000 रू0 के इनामिया राकी कुमार राय पुत्र विरेन्द्र राय ग्राम अजायबगंज थाना भगवान बाजार जनपद सारण बिहार को चोरी की मोटर साइकिल प्रैशन प्रो लाल व काले रंग की रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 60 एल 2936 के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा मु0अ0सं0 50/19 धारा 41/ 411/ 414 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर एवं पूर्व में वांछित गैंगस्टर एक्ट में चालान न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त राकी कुमार राय पुत्र विरेन्द्र राय ग्राम अजायबगंज थाना भगवान बाजार जनपद सारण बिहार के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 60 एल 2936 बरामद हुई है । इसके ऊपर दर्ज आपराधिक इतिहास निम्न है --
1- मु0अ0सं0-80/18 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि।
2- मु0अ0सं0-128/18 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि।
3- मु0अ0सं0-443/18 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि।
4- मु0अ0सं0-136/18 धारा 379,411 भादवि।
5- मु0अ0सं0-276/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट
6- मु0अ0सं0-50/19 धारा 41/ 411/ 414 भादवि ।
गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम में शशिमौलि पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम, कोतवाली जनपद बलिया शामिल रहे ।
15000/- रु0 का इनामी चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
शशिकुमार
बलिया 8 फरवरी 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ द्वारा शातिर एवं इनामिया अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 08.02.2019 को शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मालगोदाम रोड से घेराबन्दी करके गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 15000 रू0 के इनामिया राकी कुमार राय पुत्र विरेन्द्र राय ग्राम अजायबगंज थाना भगवान बाजार जनपद सारण बिहार को चोरी की मोटर साइकिल प्रैशन प्रो लाल व काले रंग की रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 60 एल 2936 के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा मु0अ0सं0 50/19 धारा 41/ 411/ 414 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर एवं पूर्व में वांछित गैंगस्टर एक्ट में चालान न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त राकी कुमार राय पुत्र विरेन्द्र राय ग्राम अजायबगंज थाना भगवान बाजार जनपद सारण बिहार के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 60 एल 2936 बरामद हुई है । इसके ऊपर दर्ज आपराधिक इतिहास निम्न है --
1- मु0अ0सं0-80/18 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि।
2- मु0अ0सं0-128/18 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि।
3- मु0अ0सं0-443/18 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि।
4- मु0अ0सं0-136/18 धारा 379,411 भादवि।
5- मु0अ0सं0-276/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट
6- मु0अ0सं0-50/19 धारा 41/ 411/ 414 भादवि ।
गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम में शशिमौलि पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम, कोतवाली जनपद बलिया शामिल रहे ।