Breaking News

बलिया : बेटे ही नहीं, बेटियां भी करतीं माता-पिता का नाम रोशन: डीएम

बलिया : बेटे ही नहीं, बेटियां भी करतीं माता-पिता का नाम रोशन: डीएम 


बलिया 27 जनवरी 2019 ।। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत टाउन हाल में एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि बेटे ही नहीं, बल्कि बेटियां भी माता-पिता का नाम रोशन करतीं हैं। इसके कई उदाहरण हम सबके बीच है। बलिया की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। इसका उदाहरण कार्यक्रम में मौजूद उत्कृष्ट कार्य करने वाली दर्जनों बेटियां है। जनपदवासियों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाने और उनको शिक्षित करने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है। लेकिन वह काफी नहीं है। इसके लिए समाज के हर तबके को जागरूक होना होगा। बेटियों को उच्च शिक्षा दी जाए तो वह भी बुलंदियों को छुवेंगी। अंत में प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम हमेशा आयोजित हो। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें प्राइमरी स्कूल को कान्वेंट स्कूल जैसा बनाने वाली दर्जन भर शिक्षिकाएं शामिल थी। रामरती बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए प्रस्तुत कर बेटी के महत्व को समझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में डीआईओएस भास्कर मिश्र, बीएसए संतोष राय, अतुल तिवारी, प्रोबेशन कार्यालय की अर्चना दूबे, जेपी यादव, हरिकेश आदि मौजूद थे।

भीख मांग रही बच्चियों पर पड़ी डीएम की नजर, बुलाकर दी डायरी पेन

बलिया 27 जनवरी 2019 ।। टाउन हाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में जिलाधिकारी को बाहर टहल रही बालिकाएं दिख गयी। वह शहर में घुमकर भीख मांगने वाली बच्चियां थीं। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रोबेशन अधिकारी को भेजकर उन आधा दर्जन बच्चियों को बुलवाया। सभी को डायरी व पेन देते हुए पढ़ाई के लिए नजदीकी प्राथमिक स्कूल में जाने को कहा। सभी बालिकाओं से उनका पता पूछा और बीएसए को निर्देश दिया कि इन बच्चियों के अभिभावक से मिलें। सभी को स्कूल भेजे जाने को प्रेरित करें। जिलाधिकारी के इस कार्य की वहां मौजूद हर कोई सराहना करता दिखा। वहीं जिलाधिकारी से प्रेरित होकर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने भी तत्काल उन बच्चों के लिए बाजार से स्वेटर मंगवाया और सभी को वितरित किया। इस तरह अधिकारियों के हाथों उपहार पाकर सभी बच्चियां खुशी से उछलती हुई अपने घर की तरफ निकल पड़ी।