बलिया : तो क्या आज डीपीआरओ और बीडीओ पर गिरेगी गाज ? ग्राम प्रधान को भी मिलेगी आज नोटिस ! पर एसओ रेवती और चौकी इंचार्ज पर कार्यवाई पर संदेह !
तो क्या आज डीपीआरओ और बीडीओ पर गिरेगी गाज ? ग्राम प्रधान को भी मिलेगी आज नोटिस !
पर एसओ रेवती और चौकी इंचार्ज पर कार्यवाई पर संदेह !
मधुसूदन सिंह
बलिया 7 जनवरी 2019 ।। प्राथमिक विद्यालय आसमान ठोठा के प्रांगण में पठन पाठन के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा कम्बल वितरण के कार्यक्रम को आयोजित करने के साथ ही बार बालाओं के अश्लील डांस कराने का प्रकरण धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है । 5 जनवरी को ही बीएसए बलिया द्वारा हेडमास्टर गोरखनाथ यादव को निलंबित कर जहां खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी है , वही इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों पर भी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाई की तैयारी चल रही है । जिलो में ग्रामपंचायतों के प्रशासनिक मुखिया कहलाने वाले डीपीआरओ बलिया पर भी कार्यवाई की तलवार लटक गयी है । बता दे कि इस कम्बल वितरण समारोह में डीपीआरओ बलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे और इनके सामने ही बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये और आयोजको ने नोटो की बरसात की थी । इस कार्यक्रम में बीडीओ रेवती , एसओ रेवती , चौकी इंचार्ज भी डांस का लुफ्त उठाते रहे लेकिन किसी की भी नजर चल रहे स्कूल , स्कूल के बच्चों के ऊपर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ,यह सोचना गवारा नही हुआ । सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन ने इस घटना को शर्मनाक मानते हुए कार्यवाई की जिम्मेदारी सीडीओ बलिया को सौंपी है । संभावना यह जतायी जा रही है कि सीडीओ बलिया ने आज डीपीआरओ और बीडीओ रेवती से विकास भवन आकर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है । सूत्रों ने यह भी बताया है कि हो सकता है आज इन दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाई कर दी जाय । वही ग्राम प्रधान आसमान ठोठा को भी नोटिस जारी किये जाने की सूचना मिल रही है , यह नोटिस बीएसए की संस्तुति पर डीपीआरओ या सीडीओ बलिया के द्वारा जारी हो सकती है ।
लेकिन सबसे बड़ा दिलचस्प समाचार पुलिस विभाग का रहेगा । क्योकि पुलिस अधीक्षक बलिया अपने थानेदारों पर कार्यवाई करने में कंजूस के नाम से विख्यात हो चुकी है । ऐसे में यह आकलन करना या भविष्यवाणी करना कि जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाई होने के संभावना होने के वावजूद एसओ रेवती और चौकी इंचार्ज पर कार्यवाई करेंगी , दुरूह कार्य है । वैसे विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात थाना प्रभारियों के हलकों में विभिन्न तरह के क्राइम बढ़ने के वावजूद सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाई न करने की पुलिस अधीक्षक बलिया की नीति पर पिछले महीने टीडी कालेज के मैदान पर श्रीराम कथा कहने वाले श्रद्धेय प्रेमभूषण जी महाराज का एक भजन सटीक बैठता है ---
यह अवसर फिर नही मिलने का , सत्संग करो सत्संग करो..
यह वक्त नही हिल डुलने का , सत्संग करो सत्संग करो ...
चाहे सारी दुनिया ठुकरावे, चाहे धन संपत्ति सब लूट जावे,
चाहे थाली लोटा बिक जावे , सत्संग करो सत्संग करो ..
हे सुख संपत्ति के अभिमानी ,कर लो अंचवन बहते पानी,
यहां चार दिनों की मेहमानी , सत्संग करो सत्संग करो ...
पर एसओ रेवती और चौकी इंचार्ज पर कार्यवाई पर संदेह !
मधुसूदन सिंह
बलिया 7 जनवरी 2019 ।। प्राथमिक विद्यालय आसमान ठोठा के प्रांगण में पठन पाठन के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा कम्बल वितरण के कार्यक्रम को आयोजित करने के साथ ही बार बालाओं के अश्लील डांस कराने का प्रकरण धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है । 5 जनवरी को ही बीएसए बलिया द्वारा हेडमास्टर गोरखनाथ यादव को निलंबित कर जहां खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी है , वही इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों पर भी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाई की तैयारी चल रही है । जिलो में ग्रामपंचायतों के प्रशासनिक मुखिया कहलाने वाले डीपीआरओ बलिया पर भी कार्यवाई की तलवार लटक गयी है । बता दे कि इस कम्बल वितरण समारोह में डीपीआरओ बलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे और इनके सामने ही बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये और आयोजको ने नोटो की बरसात की थी । इस कार्यक्रम में बीडीओ रेवती , एसओ रेवती , चौकी इंचार्ज भी डांस का लुफ्त उठाते रहे लेकिन किसी की भी नजर चल रहे स्कूल , स्कूल के बच्चों के ऊपर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ,यह सोचना गवारा नही हुआ । सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन ने इस घटना को शर्मनाक मानते हुए कार्यवाई की जिम्मेदारी सीडीओ बलिया को सौंपी है । संभावना यह जतायी जा रही है कि सीडीओ बलिया ने आज डीपीआरओ और बीडीओ रेवती से विकास भवन आकर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है । सूत्रों ने यह भी बताया है कि हो सकता है आज इन दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाई कर दी जाय । वही ग्राम प्रधान आसमान ठोठा को भी नोटिस जारी किये जाने की सूचना मिल रही है , यह नोटिस बीएसए की संस्तुति पर डीपीआरओ या सीडीओ बलिया के द्वारा जारी हो सकती है ।
लेकिन सबसे बड़ा दिलचस्प समाचार पुलिस विभाग का रहेगा । क्योकि पुलिस अधीक्षक बलिया अपने थानेदारों पर कार्यवाई करने में कंजूस के नाम से विख्यात हो चुकी है । ऐसे में यह आकलन करना या भविष्यवाणी करना कि जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाई होने के संभावना होने के वावजूद एसओ रेवती और चौकी इंचार्ज पर कार्यवाई करेंगी , दुरूह कार्य है । वैसे विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात थाना प्रभारियों के हलकों में विभिन्न तरह के क्राइम बढ़ने के वावजूद सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाई न करने की पुलिस अधीक्षक बलिया की नीति पर पिछले महीने टीडी कालेज के मैदान पर श्रीराम कथा कहने वाले श्रद्धेय प्रेमभूषण जी महाराज का एक भजन सटीक बैठता है ---
यह अवसर फिर नही मिलने का , सत्संग करो सत्संग करो..
यह वक्त नही हिल डुलने का , सत्संग करो सत्संग करो ...
चाहे सारी दुनिया ठुकरावे, चाहे धन संपत्ति सब लूट जावे,
चाहे थाली लोटा बिक जावे , सत्संग करो सत्संग करो ..
हे सुख संपत्ति के अभिमानी ,कर लो अंचवन बहते पानी,
यहां चार दिनों की मेहमानी , सत्संग करो सत्संग करो ...