Home
/
Unlabelled
/
तो क्या अहमद शाह अब्दाली की सेना बन गयी है शिवसेना( मराठो) के लिये बीजेपी , अमित शाह के बयान से उठ सकता है महाराष्ट्र में नया बखेड़ा !
तो क्या अहमद शाह अब्दाली की सेना बन गयी है शिवसेना( मराठो) के लिये बीजेपी , अमित शाह के बयान से उठ सकता है महाराष्ट्र में नया बखेड़ा !
अमित शाह की दो टूक- शिवसेना साथ आए तो ठीक, नहीं तो लोकसभा चुनाव में पटक देंगे

7 जनवरी 2019 ।।
मधुसूदन सिंह
सत्ता का नशा किस तरह सिर चढ़कर बोलता है यह रविवार को महाराष्ट्र के लातूर में बीजेपी की एक रैली में देखने को मिला , जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी की जीत को और शिव सेना( मराठो) की हार को पानीपत की तीसरी लड़ाई से जोड़कर कहा कि जिस तरह अहमद शाह अब्दाली ने मराठा सेना को ऐसे हराया कि मराठा सेना 200 साल गुलाम रही , वैसे ही आगामी चुनाव में शिव सेना अगर साथ नही आती है तो ऐसे हराएंगे कि अगले 50 साल तक महाराष्ट्र में बीजेपी ही रहेगी । राष्ट्र भक्ति की बात करने वाली बीजेपी कब अपने आप को विदेशी आक्रांताओं से जोड़ ली यह तो अमित शाह जी ही बता सकते है लेकिन लातूर में दिया गया बयान सत्ता के नशे में दिया गया बयान ही है । बता दे कि अहमद शाह अब्दाली अफगान शासक था जो मराठा सेना को हराने के बाद भी अपना शासन यहां स्थापित कर पाया था ।
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना को चेतावनी दी है. अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगर गठबंधन हुआ, तो पार्टी अपने सहयोगियों के लिए जीत सुनिश्चित करेगी. लेकिन, अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को पटक देगी.
महाराष्ट्र के लातूर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने ये बातें कही. उनका बयान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 40 पर जीत का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा गया था. वहीं, अमित शाह के इन बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवसेना ने कहा कि उसे जो भी चुनौती देगा, उसका सामना करने को वह तैयार हैं.
महाराष्ट्र के लातूर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने ये बातें कही. उनका बयान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 40 पर जीत का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा गया था. वहीं, अमित शाह के इन बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवसेना ने कहा कि उसे जो भी चुनौती देगा, उसका सामना करने को वह तैयार हैं.
शिवसेना का पलटवार ईवीएम टेम्परिंग पर निर्भर है बीजेपी की जीत
शिवसेना ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि उसकी (बीजेपी की) योजना 40 सीट जीतने की है. इसका मतलब है कि वह ईवीएम में छेड़छाड़ करने पर निर्भर है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक सहयोगी ने कहा, ‘जो हम पर हमला कर रहे हैं, हम निश्चित तौर पर उन्हें हराएंगे.’
इससे पहले, शाह और फडणवीस ने रविवार को कई जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन की संभावना के भ्रम से दूर रहना चाहिए. अगर सहयोगी दल हमारे साथ आते हैं, तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे, वरना उनकी हार तय है. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर तैयारी करने की भी नसीहत दी.
पानीपत की लड़ाई से की लोकसभा चुनावों की तुलना
अमित शाह ने लोकसभा चुनावों की तुलना पानीपत की तीसरी लड़ाई से की. बता दें कि पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा सेना को अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की सेना ने हराया था. बीजेपी प्रमुख ने कहा कि उस लड़ाई के बाद देश 200 साल तक गुलाम रहा था. उन्होंने कहा, ‘हम यह चुनाव जीतते हैं तो हमारी विचारधारा अगले 50 साल तक शासन करेगी.’
शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिलनी चाहिए, जिसे देखकर विरोधियों को हार्ट अटैक आना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के 11 करोड़ सदस्य हैं और यही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है. हर बूथ को जीतना होगा और इसी के दम पर हम सभी को चित कर देंगे.’
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य की सभी 48 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी. मित्र दलों को जो सीटें दी जाएंगी, उन पर भी बीजेपी का ही उम्मीदवार होगा और पार्टी ही उसे जिताकर भी लाएगी.
तो क्या अहमद शाह अब्दाली की सेना बन गयी है शिवसेना( मराठो) के लिये बीजेपी , अमित शाह के बयान से उठ सकता है महाराष्ट्र में नया बखेड़ा !
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
January 07, 2019
Rating: 5