Breaking News

जौनपुर : कुलपति के समर्थन मेँ शिया महाविद्यालय मेँ चला हस्ताक्षर अभियान

कुलपति के समर्थन मेँ शिया महाविद्यालय मेँ चला हस्ताक्षर अभियान
कुलदीपक पाठक


जौनपुर 7 जनवरी 2019 ।। डॉक्टर अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव के समर्थन में सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि कुलपति जी की मनसा कतई गलत नहीं है उनके संबोधन के पूरे वीडियो क्लिप को सुनकर इसके आशा को समझा जा सकता है ।शिक्षकों ने कहा कि कुलपति जी ने अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय और इससे संबंधित महाविद्यालय को जो उपलब्धियां दिलाई और जो सुविधाएं प्रदान की वह अपने आप में एक मिसाल है । उन्होँने कुलपति का विरोध करने वालोँ की निँदा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सादिक रिजवी डॉ अवधेश कुमार तस्मीन फातिमा डॉ एलपी मौर्य अवधेश कुमार डॉ संजय ,डॉ अर्चना सिंह के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।