Home
/
Unlabelled
/
मैं कांशीराम जी की चेली हूं , उन्ही की स्टाइल में दूंगी विरोधियों को जबाब : मायावती
मैं कांशीराम जी की चेली हूं , उन्ही की स्टाइल में दूंगी विरोधियों को जबाब : मायावती
भतीजे को बीएसपी मूवमेंट से जोड़ने का ऐलान
मीडिया पर भी जमकर बरसी माया

17 जनवरी 2019 ।।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को अपने भतीजे आकाश आनन्द को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर यूपी में कई जगह केक को लेकर मची छीना-झपटी की कवरेज को लेकर मीडिया को आड़े हाथों लिया. यही नहीं सपा बसपा गठबंधन के ऐलान और जन्मदिन के मौके पर अपने साथ भतीजे आकाश आनंद के खड़े होने और उस पर कयास लगाने वाली खबरों को लेकर मीडिया पर जमकर बरसीं.
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, 'मैं अब आकाश आनंद को बीएसपी मूवमेंट से जोड़ूंगी और सीखने का मौका दूंगी. अगर इससे मीडिया के कुछ जातिवादी और एससी समुदाय विरोधी हिस्से को परेशानी होती है तो हो. हमारी पार्टी इसकी चिंता नहीं करती.' मायावती ने कहा, 'मैं कांशीराम की चेली हूं और उनकी तरह जैसे को तैसा जवाब देना जानती हूं.'
मायावती ने कहा कि उन्होंने हमेशा बीएसपी मूवमेंट को ऊपर रखा. परिवारवाद के आरोप न लगे, इसीलिए उनके भाई आनंद हमेशा से बसपा से बाहर रहकर मूवमेंट में सहयोग करते रहे थे. मूवमेंट के गैर राजनीतिक कार्यों में सहयोग के लिए उन्होंने खुद भाई आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था, लेकिन परिवारवाद के आरोपों के चलते आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
बसपा की बढ़ती लोकप्रियता और समाजवादी पार्टी से गठबंधन से एससी समुदाय विरोधी और जातिवादी पार्टियां और नेता घबराए हुए हैं. वे अब हमारे खिलाफ स्तरहीन बयानबाजी कर रहे हैं. इसमें कई जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता वाले चैनल भी शामिल हैं.
बसपा की बढ़ती लोकप्रियता और समाजवादी पार्टी से गठबंधन से एससी समुदाय विरोधी और जातिवादी पार्टियां और नेता घबराए हुए हैं. वे अब हमारे खिलाफ स्तरहीन बयानबाजी कर रहे हैं. इसमें कई जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता वाले चैनल भी शामिल हैं.
मैं कांशीराम जी की चेली हूं , उन्ही की स्टाइल में दूंगी विरोधियों को जबाब : मायावती
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
January 17, 2019
Rating: 5
