Breaking News

भाजपा की ताबूत में आखिरी कील होगी तृणमूल की 19 जनवरी की महारैली : ममता बनर्जी




17 जनवरी 2019 ।।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की विशाल रैली लोकसभा चुनावों में बीजेपी के लिए ‘‘ताबूत की कील’’ साबित होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे. ममता की ये रैली 19 जनवरी को कोलकाता में होगी.

बनर्जी ने दावा किया कि आम चुनावों में बीजेपी को 125 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों को बीजेपी से कहीं अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘चुनावों के बाद क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे.’’

बता दें कि BSP की प्रमुख मायावती ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र को ममता बनर्जी की महारैली में भेजने का फैसला किया है ।ममता की ये रैली 19 जनवरी को कोलकाता में होगी. तृणमूल कांग्रेस को इस बारे में BSP के लखनऊ ऑफिस ने जानकारी दे दी है. इससे पहले कहा जा रहा था कि ममता की रैली में मायावती किसी को नहीं भेजेगी.
एक तृणमूल नेता ने कहा कि बसपा के आने की पुष्टि के साथ ही अब ये स्पष्ट हो गया है कि सभी बड़े विपक्षी दल-- कांग्रेस, राकांपा, नेशनल कांफ्रेंस, सपा, आप, द्रमुक, जदएस और तेदेपा इस रैली में भाग लेंगे.

इस रैली में जो नेता मौजूद रहेंगे, उनमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और जनता दल सेकुलर (जदएस) के नेता पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा शामिल हैं.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, द्रमुक के एम के स्टालिन और कई अन्य महत्वपूर्ण नेता भी रैली में रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि इस रैली में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के कई गैर भाजपा दल नजर आयेंगे.