Breaking News

भीमपुरा बलिया : संदिग्ध परिस्थियों में जली विवाहिता की बीएचयू जाते समय रास्ते मे हुई मौत , सास ससुर देवर गिरफ्तार

संदिग्ध परिस्थियों में जली विवाहिता की बीएचयू जाते समय रास्ते मे हुई मौत , सास ससुर देवर गिरफ्तार
बृजेश सिंह की रिपोर्ट

भीमपुरा बलिया 31 जनवरी 2019 ।। भीमपुरा थाना क्षेत्र के कुशहा ब्राह्मण गांव में विवाहिता  संदिग्ध अवस्था मे जल गयी , जिसको इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो जाने की सूचना है । विवाहिता के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर व देवर के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करते हुए सास ससुर व देवर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के कुशहा ब्राह्मण के देवेंद्र यादव के पुत्र जितेंद्र यादव की शादी 20 मई 2017 को सिशंड कला निवासी  राधा कृष्ण की पुत्री खुसबू यादव (21 ) के साथ हुई थी। बुधवार की रात संदिग्ध अवस्था मे वह जल गयी। परिजन जली अवस्था मे उसे मऊ ले गए जहाँ से रेफर होने के बाद वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। परिजनो ने इसकी सूचना विवाहिता के मायके वालों को दी। लड़की के पिता ने दहेज में चार पहिया गाड़ी की डिमांड का आरोप लगाते हुये उसको जलाये जाने की तहरीर दी। पुलिस ने विवाहिता के पति जितेंद्र, ससुर देवेंद्र यादव, सास विमला देवी, देवर अश्वनी यादव के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने लड़की की सास, ससुर व देवर को गिरफ्तार कर लिया है।