Breaking News

बांसडीह बलिया : ब्लॉक बांसडीह में आयोजित हुआ गोद भराई कार्यक्रम , गर्भवती महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

 ब्लॉक बांसडीह में आयोजित हुआ  गोद भराई कार्यक्रम
गर्भवती महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा




बांसडीह, बलिया 31 जनवरी 2019 : पोषण मिशन के तहत आज कन्वर्जेन्स के अभिमुखीकरण की प्रशिक्षण एवं गोद भराई एवं अन्नप्रासन का कार्यक्रम ब्लाक बांसडीह के प्रांगण में सम्पन्न हुआ| जिसमें ब्लाक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सेराज अहमद, सीडीपीओ विनीत कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर कुमार तिवारी एवं अन्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ| इस अवसर पर ग्राम प्रधान, ए०एन०एम०, आशा संगिनी एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता ने सामुहिक गोद भराई एवं अन्नप्राशन संस्कार में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया| कार्यक्रम का संचालन पियूष चन्द, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया| इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म को पूरा करते हुये उन्हें मासिक जाँच एवं कैल्शियम की गोलियां खाने की सलाह दी गयी|
सुपरवाइजर प्रियंका चौहान ने 6 माह के बच्चों को अन्न का पहला निवाले के रूप में खीर खिलाकर अन्न प्राशन संस्कार सम्पन्न कराया| सुपरवाईजर अर्चना सिंह ने गर्भवती महिलाओं से कहा कि स्वस्थ भारत की शुरुआत स्वस्थ बच्चे से ही होती है| इसीलिए शिशु को माँ का दूध जरुर पिलाना चाहिए| उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने से माँ एवं बच्चे के बीच भावनात्मक लगाव बढ़ता है| माँ के दूध में मौजूद पोषक तत्व से बच्चे में रोग प्रति-रोधक क्षमता बढती हैं, जिससे बच्चे निरोगी रहते है|
उन्होंने कहा कि जन्म के एक घंटे के भीतर माँ का गाढ़ा पीला दूध पिलाने से शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है| नवजात शिशु के लिये माँ का दूध ही उसके लिए सम्पूर्ण आहार होता है| सामान्त: बच्चे को छह माह तक नियमित रूप से स्तनपान कराना चाहिए| उन्होंने कहा कि इसके लिये गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुये उन्हें प्रसव होने तक समुचित पौष्टिक आहार लेना चाहिए| साथ ही विटामिन और आयरन की गोली भी नियमित रूप से खानी चाहिए| गर्भवती महिलाओं को मौसम के फलों का सेवन करना बेहद जरूरी है|