Breaking News

देवरिया : सावधान जिले में नही चलता भारतीय रुपयों वाला सिक्का !

सावधान जिले में नही चलता भारतीय रुपयों वाला सिक्का !
जनपद में हो रहा हैं भारतीय रुपये का अपमान,जिले के आलाधिकारी बने मौन
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट


देवरिया 9 जनवरी 2019 ।।
      देवरिया जिले में कुछ ऐसे पेट्रोल पम्प हैं जहाँ पर ग्राहक यदि तेल भरवाने के बाद पेट्रोल पम्प वाले को यदि पैसे नोट के स्थान पर यदि कुछ 10 ₹ व 5 ₹ के सिक्के देना हैं तो ग्राहक से नही लिया जाता बदले में उस ग्राहक को अपशब्द बोला जाता हैं।
     ऐसी ही बानगी पेश कर रहा है जनपद शहर के बीचों-बीच स्थित *रामेश्वर लाल के नाम से संचालित भारत पेट्रोल पम्प, स्टेशन रोड* यहाँ की विशेषता हैं ये जनाब ग्राहकों से सिक्के लेते ही नही हैं,चाहे कितना भी ग्राहक अनुरोध क्यो न कर ले।
     जिलाधिकारी आवास से कुछ मीटर दूरी पर स्तिथ रामेश्वर लाल नाम से संचालित भारत पेट्रोल पम्प आलाधिकारी को मुंह चिढ़ाने का काम न जाने कितने दिनों से कर रहा इसका खुलाशा कैमरे में कैद होने के बाद हुआ हैं,सवाल उठता हैं कि क्या ऐसे ही ग्राहकों से मनमानी करते रहेंगे पेट्रोल पम्पो के मालिक।






   आपको बताते चले कि  देवरिया जनपद में ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में यह खेल चल रहा है कुछ पम्पो और दुकानदारों की वजह से पहले ही *1 ₹ के छोटे सिक्के चलन से बाहर हो चुके हैं,दुकानदारों से जब एक रुपये के छोटे सिक्के लेकर कुछ समान खरीदने आप जायेगे तो दुकानदार देने से मना कर देता हैं।
जनता अपने एक रुपये के छोटे सिक्के लेकर जाये तो जाये कहा इसको लेकर जनता में काफी आक्रोश बना हुआ है। ये दुकान दार , पेट्रोल पंप वाले लोग ग्राहकों को देना तो जानते हैं लेकिन लेना नहीं जानते अब  सवाल ये उठता है जनता इन सिक्कों का क्या करें।, क्या जिले के आलाधिकारीयो को इसकी जानकारी नही हैं की भारतीय रुपये का अपमान इस कदर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और जो 1₹ के छोटे सिक्के  जनपद में पिछले कई महीनों से चलन से बाहर हो चुका हैं इसके गुनाहगार कौन है या फिर भारत सरकार ने इन सिक्कों को बंद करा दिया है और बाजार में पड़े हुए सिखों को वापस भी नहीं लिया है