Breaking News

नगरा बलिया : मनबढो ने वकील और उनके शिक्षक भाई को सरे बाजार रॉड से हमला कर किया घायल , शिक्षक की टूटी बाह , बलिया रेफर

मनबढो ने वकील और उनके शिक्षक भाई को सरे बाजार रॉड से हमला कर किया घायल , शिक्षक की टूटी बाह , बलिया रेफर 

दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट

नगरा बलिया 6 जनवरी 2019 ।।नगरा बाजार में रविवार की सुबह मनबढो ने वकील पर हमला बोल रॉड से जख्मी कर दिया।बचाव में आए शिक्षक भाई को भी रॉड से मारकर हाथ तोड़ दिया।वकील ने थाने में तहरीर दे दिया है।इस घटना को लेकर तहसील के वकीलों में आक्रोश है।घटना की जानकारी होते ही एक दर्जन वकील नगरा पहुचकर वकील का हाल चाल लिए तथा पुलिस से मनबढो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
       थाना क्षेत्र के पड़री निवासी एडवोकेट सुनील कुमार श्रीवास्तव गांव से नगरा बाजार किसी काम से आए थे।इसीबीच बाजार में ही मनबढ़ युवक ने किसी बात को लेकर नोकझोक शुरू कर दिया।देखते ही देखते युवक और उसके साथ के लोगो ने हमला बोल दिया।अन्य कारोबारियों ने बीच बचाव किया।इसकी जानकारी वकील के शिक्षक भाई अजय को मिली तो वकील के पास पहुंचते ही शिक्षक को युवक ने रॉड से हमला कर उनकी बाह तोड़ दिया।वकील ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है।वही घायल वकील व शिक्षक का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर हुआ।जहाँ शिक्षक की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सक ने बलिया के लिए रेफर कर दिया।वकील पर हमला की जानकारी होते ही एक दर्जन वकील संजय चौहान,त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।वकील पर हुए हमले से वकीलों में आक्रोश है।