Breaking News

बैरिया(बलिया) के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बसपा सुप्रीमो पर बिगड़े बोल - बसपा सुप्रीमो को दिया मालवती का नया नाम

 सपा-बसपा गठबंधन पर किया तीखा प्रहार :कहा यह दलों का नही परिवारों का मिलन
शशिकुमार की रिपोर्ट

 बलिया 16 जनवरी 2019 ।।
          यूपी के बलिया में क्षेत्रीय पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बैरिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में सपा - बसपा गठबंधन पर, बसपा सुप्रीमों मायावती 2019 के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का ख्वाब देखने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि मायावती अब प्रधानमंत्री नही ,बल्कि ग्राम प्रधान भी नही बन सकती है । पिछली बार डबल जीरो पाई थी अबकी बार जीरो स्क्वायर पाएगी। विधायक ने बसपा के नेताओ को बिकाऊ बताते हुए दावा किया कि बसपा के लोग मायावती से टिकट खरीद कर दो चार भाई चुनाव जीत भी गए तो जितने के तुरंत बाद वो मोदी जी के साथ आ जाएंगे क्योकि वो सब बिकाऊ माल है। वही बसपा सुप्रीमो का नामकरण करते हुए मालवती का नया नाम दिया ।

   विधायक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा मुखिया मायावती के गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जहाँ भावनाएं नही मिलती वह गठबंधन होता ही नही है । ये दोनों शुद्ध रूप से राजनीति का व्यापार किए है। मायावती की दुकान बंद हो गई थी मायावती ने अपने दुकान को अखिलेश की चाभी से खोल लिया है उसको तो अब टिकट के लिए 10-20 लाख अब मिल जाएगा और अलग थलग पड़ चुके अखिलेश को बुआ मिल गई ,तो उसको भी कोई पूछने वाला मिल गया।ये दो दल नही ये तो दो परिवार का मिलन है एक मायावती परिवार और दूसरा मुलायम परिवार। विधायक ने जोर देते हुए कहा कि अबकी बार 2019 की लड़ाई भारत मे बोटी और बोतल बनाम रोटी और लंगोटी होने वाली है। विधायक ने मोदी को रोटी और लंगोटी पार्टी बताते हुए नेहरू परिवार ,मायावती परिवार,मुलायम परिवारऔर लालू परिवार को बोटी और बोतल की पार्टी कह डाला।
  विधायक यही नही रुके और कहा कि आपकी बार संसार बनाम परिवार के बीच लड़ाई है। कहा एक ओर ऐसे नेता है जो परिवार को ही संसार मानते है वही एक तरफ ऐसे नेता है जो संसार को ही अपना परिवार  मानता है। सुरेंद्र सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव पार्टी के कोष के लिये अपने चाचा को लात मारकर अलग कर दिया,पिता को अलग कर दिया और अपने अध्यक्ष है और उनकी पत्नी कोषाध्यक्ष है।
बाईट- सुरेन्द्र सिंह ( भाजपा बैरिया विधायक)