बलिया : आज है दबंग हेडमास्टरनी जी की बीएसए बलिया के सामने पेशी, शिक्षामित्र मानदेय घोटाला में है सुनवाई, शिक्षामित्र को रसोइयां बनाकर मानदेय हड़पने का आरोप
आज है दबंग हेडमास्टरनी जी की बीएसए बलिया के सामने पेशी, शिक्षामित्र मानदेय घोटाला में है सुनवाई
शिक्षामित्र को रसोइयां बनाकर मानदेय हड़पने का आरोप
पुराने खाते में पूरा मानदेय जमा कर देने की भी सूत्रों से मिली है सूचना
मधुसूदन सिंह
बलिया 17 जनवरी 2019 ।। बेसिक विभाग का शिक्षामित्र घोटाला प्रकरण जो इस समय का चर्चित प्रकरण है ,आज सर्वाधिक सुर्खियों में रहेगा । कारण कि आज बीएसए बलिया संतोष कुमार राय के सामने पीड़ित शिक्षामित्र की शिकायत पर आरोपी घोटालेबाज हेडमास्टरनी जी अपना साक्ष्य प्रस्तुत करेंगी । वैसे सूत्रों की माने तो आरोपी हेडमास्टरनी जी ने बुधवार को पुराने सरकारी खाते में शिक्षामित्र के रूप में आहरित सम्पूर्ण मानदेय को जमा कर दिया है । इस खबर की पुष्टि इनके द्वारा आज पेश किये जाने वाले साक्ष्यों के आधार पर ही हो सकती है । बता दे कि प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नम्बर दो , की मीना देवी ने तत्कालीन हेडमास्टरनी (वर्तमान में हेडमास्टर उच्च पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस्ती रसड़ा बलिया) इंदिरा सिंह पर अपना समस्त मानदेय हड़पने और रसोइया बनाने की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया से की है , जिसके क्रम में कई पत्र देने के बाद भी जब इंदिरा सिंह ने जबाब नही दिया तो उनको आज के लिये अनन्तिम मौका साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिये दिया गया है । साथ ही इस पीड़ित शिक्षामित्र की नियुक्ति के समय के हेडमास्टर और वर्तमान प्रधानाध्यापिका को भी सभी मूल दस्तावेजो के साथ बुलाया गया है ।बता दे कि इंदिरा सिंह ने अपने कार्यकाल के समय के व्यय का भी विवरण उपलब्ध नही कराया है । अब देखना है बीएसए बलिया आज क्या निर्णय सुनाते है ?
शिक्षामित्र को रसोइयां बनाकर मानदेय हड़पने का आरोप
पुराने खाते में पूरा मानदेय जमा कर देने की भी सूत्रों से मिली है सूचना
मधुसूदन सिंह
बलिया 17 जनवरी 2019 ।। बेसिक विभाग का शिक्षामित्र घोटाला प्रकरण जो इस समय का चर्चित प्रकरण है ,आज सर्वाधिक सुर्खियों में रहेगा । कारण कि आज बीएसए बलिया संतोष कुमार राय के सामने पीड़ित शिक्षामित्र की शिकायत पर आरोपी घोटालेबाज हेडमास्टरनी जी अपना साक्ष्य प्रस्तुत करेंगी । वैसे सूत्रों की माने तो आरोपी हेडमास्टरनी जी ने बुधवार को पुराने सरकारी खाते में शिक्षामित्र के रूप में आहरित सम्पूर्ण मानदेय को जमा कर दिया है । इस खबर की पुष्टि इनके द्वारा आज पेश किये जाने वाले साक्ष्यों के आधार पर ही हो सकती है । बता दे कि प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नम्बर दो , की मीना देवी ने तत्कालीन हेडमास्टरनी (वर्तमान में हेडमास्टर उच्च पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस्ती रसड़ा बलिया) इंदिरा सिंह पर अपना समस्त मानदेय हड़पने और रसोइया बनाने की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया से की है , जिसके क्रम में कई पत्र देने के बाद भी जब इंदिरा सिंह ने जबाब नही दिया तो उनको आज के लिये अनन्तिम मौका साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिये दिया गया है । साथ ही इस पीड़ित शिक्षामित्र की नियुक्ति के समय के हेडमास्टर और वर्तमान प्रधानाध्यापिका को भी सभी मूल दस्तावेजो के साथ बुलाया गया है ।बता दे कि इंदिरा सिंह ने अपने कार्यकाल के समय के व्यय का भी विवरण उपलब्ध नही कराया है । अब देखना है बीएसए बलिया आज क्या निर्णय सुनाते है ?