भीमपुरा बलिया : एसपी बलिया के अंतिम कार्यदिवस के दिन भी बदमाशो ने छिनैती कर लगाया एक और दाग
एसपी बलिया के अंतिम कार्यदिवस के दिन भी बदमाशो ने छिनैती कर लगाया एक और दाग
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 7 जनवरी 2019 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया के रूप में श्रीपर्णा गांगुली के बलिया जनपद के कार्यकाल के अंतिम दिन भी बदमाशो ने छिनैती करके इनके नाम एक और क्राइम लिख दिया । बता दे कि मैडम श्रीपर्णा गांगुली को आज ही डीआईजी कारागार प्रशासन लखनऊ बनाया गया है , सोमवार का दिन इनके लिये पुलिस अधीक्षक के रूप में अंतिम दिन है ।कल की सुबह मैडम को डीआईजी के रूप में सलामी देगी । ऐसे में हौसलाबन्द बदमाशों का हथियारों के बल पर छिनैती करना , कार्यकाल में एक अपराध की वृद्धि करने वाला है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मऊ से नगरा जा रही बस को थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर मदारी में बाइक से ओवरटेक कर बदमाशो ने रोक कर ड्राइवर से मोबाइल और 1500 रुपये लूट लिए। इस दौरान खलासी को मारपीट कर घायल कर दिये । मौका मिलने पर कंडक्टर ने पैसे सहित गांव में भागकर जान बचाई।
आदित्य बस सर्विस बस न0 यूपी 54 टी 4663 सोमवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे सवारी लेकर मऊ से नगरा की ओर जा रही थी। बस जैसे ही अब्दुलपुर मदारी स्थित प्राइमरी स्कूल के पास पहुची पीछे से बाइक सवार 3 बदमाश बस को ओवरटेक कर ड्राइवर से गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद बदमासो ने खलासी रामकेवल यादव को मारने पीटने लगे इसके बाद कसेसर निवासी ड्राइवर वीरबहादुर यादव को मारकर उसके पास मौजूद 1500 रुपये और उसकी मोबाइल छीन ली । इसी बीच मौका पाकर बस कंडक्टर गांव में भाग गया। बदमाशो ने ड्राइवर से पैसे और मोबाइल छीनने के बाद कंडक्टर को ढूढ़ने लगे लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद वो बाइक लेकर भाग निकले। कुछ देर बाद जब कंडक्टर गांव में से आया तो ड्राइवर मालिक को इस घटना की सूचना दी। मालिक के कहने पर ड्राइवर बस को लेकर नगरा चला गया। जहाँ खलासी को दवा करवाई। जब इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने बलिया होने की बात कहते हुए इस घटना से अनभिज्ञता जताई। साथ ही कहा कि मैं इसकी जांच करा रहा हूं। लौटते हुए मैं भी छानबीन कर ले रहा हूं ।
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 7 जनवरी 2019 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया के रूप में श्रीपर्णा गांगुली के बलिया जनपद के कार्यकाल के अंतिम दिन भी बदमाशो ने छिनैती करके इनके नाम एक और क्राइम लिख दिया । बता दे कि मैडम श्रीपर्णा गांगुली को आज ही डीआईजी कारागार प्रशासन लखनऊ बनाया गया है , सोमवार का दिन इनके लिये पुलिस अधीक्षक के रूप में अंतिम दिन है ।कल की सुबह मैडम को डीआईजी के रूप में सलामी देगी । ऐसे में हौसलाबन्द बदमाशों का हथियारों के बल पर छिनैती करना , कार्यकाल में एक अपराध की वृद्धि करने वाला है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मऊ से नगरा जा रही बस को थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर मदारी में बाइक से ओवरटेक कर बदमाशो ने रोक कर ड्राइवर से मोबाइल और 1500 रुपये लूट लिए। इस दौरान खलासी को मारपीट कर घायल कर दिये । मौका मिलने पर कंडक्टर ने पैसे सहित गांव में भागकर जान बचाई।
आदित्य बस सर्विस बस न0 यूपी 54 टी 4663 सोमवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे सवारी लेकर मऊ से नगरा की ओर जा रही थी। बस जैसे ही अब्दुलपुर मदारी स्थित प्राइमरी स्कूल के पास पहुची पीछे से बाइक सवार 3 बदमाश बस को ओवरटेक कर ड्राइवर से गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद बदमासो ने खलासी रामकेवल यादव को मारने पीटने लगे इसके बाद कसेसर निवासी ड्राइवर वीरबहादुर यादव को मारकर उसके पास मौजूद 1500 रुपये और उसकी मोबाइल छीन ली । इसी बीच मौका पाकर बस कंडक्टर गांव में भाग गया। बदमाशो ने ड्राइवर से पैसे और मोबाइल छीनने के बाद कंडक्टर को ढूढ़ने लगे लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद वो बाइक लेकर भाग निकले। कुछ देर बाद जब कंडक्टर गांव में से आया तो ड्राइवर मालिक को इस घटना की सूचना दी। मालिक के कहने पर ड्राइवर बस को लेकर नगरा चला गया। जहाँ खलासी को दवा करवाई। जब इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने बलिया होने की बात कहते हुए इस घटना से अनभिज्ञता जताई। साथ ही कहा कि मैं इसकी जांच करा रहा हूं। लौटते हुए मैं भी छानबीन कर ले रहा हूं ।