सुरेमनपुर बलिया : भरत सिंह ने किया एक और वादा पूरा , सुरेमनपुर स्टेशन पर उपरगामी सेतु का किया लोकार्पण
भरत सिंह ने किया एक और वादा पूरा , सुरेमनपुर स्टेशन पर उपरगामी सेतु का किया लोकार्पण
बलिया 17जनवरी 2019 ।। बलिया के सांसद भरत सिंह ने अपने एक और वादे को आज पूरा करते हुए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग एक करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित उपरगामी सेतु को जनमानस के लिये लोकार्पित किया । सांसद भरत सिंह द्वारा आज दिनांक 17 जनवरी 2019 को 12 बजे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का उद्घाटन किया । इस अवसर पर सम्मानित जन प्रतिनिधियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.सी. श्रीवास्तव,
वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण कुमार पाठक,
जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ,स्टेशन अधीक्षक के.पी. मिश्र एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक, सांसद प्रतिनिधि डॉ अरुण सिंह गामा , पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बंटू , कमलेश सिंह ,अशोक सिंह समेत क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी ।
माननीय सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल की लंबाई 30.6मीटर तथा चैड़ाई 3.6 मीटर है जो बहुत अल्प समय में एक करोड़ तीस लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है । इससे क्षेत्रीय रेल यात्रियों एवं आस पास के इलाके के लोगों को बहुत लाभ होगा । अब यहां के यात्री सुरक्षित ढंग से प्लेटफार्म बदल सकेंगे । उन्होंने बताया कि छपरा-वाराणसी रेल खण्ड का विद्युतीकरण पूर्ण हो जाने से इस रेल खण्ड पर तीव्र गति से गाड़ियों का संचलन होने लगा है और आने वाले समय मे दोहरीकरण भी हो जाएगा। ऐसे में सुरेमनपुर स्टेशन पर निर्मित यह पैदल उपरिगामी पुल इस स्टेशन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने स्टेशन के सुंदरीकरण और नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण के लिए रेल प्रशासन एवं अधिकारियों को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण कुमार पाठक ने सुरेमनपुर एवं बलिया में चल रही रेल परियोजनाओं से अवगत कराया और अगले दो वर्ष में इस रेल खण्ड के दोहरीकरण की कार्य योजना की जानकारी दी।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.सी.श्रीवास्तव ने बताया कि यह नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल यात्रियों की सुविधा के साथ साथ रेल राजस्व में भी वृद्धि करेगा ।