बलिया : आज भी 32 जगहों पर बलिया तहसील प्रशासन का जलता रहा अलाव , डीएम बलिया के निर्देश पर एसडीएम सदर और तहसीलदार इसके लिये है मुस्तैद
आज भी 32 जगहों पर बलिया तहसील प्रशासन का जलता रहा अलाव
डीएम बलिया के निर्देश पर एसडीएम सदर और तहसीलदार इसके लिये है मुस्तैद
बलिया 15 जनवरी 2019 ।। कड़ाके की ठंड जितनी बढ़ रही है बलिया सदर तहसील के एसडीएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव और तहसीलदार गुलाब चंद्रा की टीम दिन रात लोगो को राहत पहुंचाने में लगी हुई है । कही जरूरतमंद को कम्बल ओढ़ाते है तो तहसील क्षेत्र के 32 सार्वजनिक स्थानों पर लगातार अलाव जलाकर आने जाने वालों को ठंड से राहत दिलाने का काम कर रहे है । बता दे कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत के आदेश के क्रम में पूरे जनपद में अलाव जलाये जा रहे है जिसमे सबसे ज्यादे सक्रियता बलिया सदर तहसील में देखी जा रही है । पिछली बार शहरी क्षेत्र में नव निर्वाचित चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने जब ट्रॉलियों पर लादकर लकड़ी गलियों में घूमघूम कर अलाव जलवाया था तो लोगो को लगा था कि इस बार कोई जनता से सीधे जुड़ने वाला चेयरमैन बना है । लेकिन इस साल इतनी ठंड पड़ने के वावजूद समाजसेवी की समाजसेवा न होने से जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है । इस बार अगर तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा ने अपने मद से अलाव नही जलवाया होता तो लोग ठिठुरते रहते । नगर पालिका का अलाव मीडिया कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद पिछले एक सप्ताह से जल रहा है लेकिन कहां नगर पालिका ही जानती है ।
तहसील प्रशासन के नायब तहसीलदार जया सिंह ,अखिलेश कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह,चुनमुन मौर्या, चंद्रजीत यादव( सभी लेखपाल) का आज के अलाव जलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।