Breaking News

उड़ीसा के सरकारी हॉस्टलों में 3 नाबालिगों के गर्भवती होने का मामला , एक ने दिया बच्चे को जन्म , मचा हड़कम्प






20 जनवरी 2019 ।।

ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर सरकारी आवासीय विद्यालयों में रहने वाली दो छात्राओं सहित कुल तीन नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने और एक अन्य नाबालिग लड़की के एक बच्चे को जन्म देने के मामले सामने आए हैं.

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ढेंकनाल, कालाहांडी और जाजपुर जिलों से ये घटनाएं सामने आई हैं. अभी एक हफ्ते पहले ही राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातीय विकास विभाग द्वारा संचालित कंधमाल जिले से ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां एक आवासीय स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा ने हॉस्टल में एक बच्चे को जन्म दिया था. नाबालिग ने 12 जनवरी को बच्चे को जन्म दिया था.

घटना की जानकारी फैलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में कालाहांडी जिले के नरला क्षेत्र में नवोदय आवासीय स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा के कथित तौर पर गर्भवती होने और उस पर गर्भपात की दवा लेने का संदेह है.

कालाहांडी में ही एक अन्य घटना में 24 साल के एक युवक को 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में लड़की गर्भवती हो गई थी. जाजपुर जिले में 15 साल की एक लड़की ने गुरुवार को कलिंग नगर क्षेत्र में एक बच्चे को जन्म दिया. पुलिस ने बताया कि लड़की और बच्चे दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(साभार न्यूज18)