Breaking News

मनोरंजन : क्या आपने देखा है ये भोजपुरी गाना " ऐ धनिया सतुआ जवनियां के , खाये द सानि सानि के " , नही तो देखिये यहां और शामिल होइये 2 करोड़ लोगों में





20 जनवरी 2019 ।।

भोजपुरी सिनेमा में इनदिनों खेसारी लाल यादव काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उनपर एक जानलेवा हमला भी हुआ जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए घटना की जानकारी दी. खेसारी लाल भोजपुरी फिल्मों में सबसे पसंदीदा चेहरे बन चुके हैं. यूट्यूब पर उनका आने वाला हर वीडियो व्यूज़ के मामले में रिकॉर्ड तोड़ देता है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खेसारी लाल और काजल राघवानी की फिल्म 'संघर्ष' ने बिहार-झारखंड में काफी लोकप्रियता बटोरी. फिल्म के तकरीबन सभी गाने हिट लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे में इस फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल का जबर्दस्त डांस इसे और भी ज्यादा हिट बना रहा है.



इसके अलावा 'बंसी की धुन सुन के पागल भईल जमाना', खेसारी लाल की आवाज़ में भोजपुरी दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना है. खेसारी के इस वीडियो को यूट्यूब पर 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. अब ऐसे में खेसारी की फैन फॉलोइंग की माने तो ये नम्बर यहीं रुकने वाले नहीं हैं.