Breaking News

जिलाधिकारी बलिया के न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और उनके परिजनों पर लगे आरोपों की सुनवाई आज , कूट रचित दस्तावेजो के आधार पर नाम चढ़ाने का आरोप , सभी 25 लोगो ने किया है आरोपो को खारिज

जिलाधिकारी बलिया के न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और उनके परिजनों पर लगे आरोपों की सुनवाई आज ,
कूट रचित दस्तावेजो के आधार पर नाम चढ़ाने का आरोप , सभी 25 लोगो ने किया है आरोपो को खारिज

बलिया 18 जनवरी 2019 ।। जनपद के रसड़ा तहसील के 4 वरिष्ठ अधिवक्ताओं और उनके परिजनों व अन्य कुल 25 लोगो पर कूट रचित दस्तावेजो के आधार पर जमीन का बैनामा कराने व कब्जा करने के विवाद की आज जिलाधिकारी के न्यायालय में सुनवाई होगी । पिछले सप्ताह सभी 25 आरोपियों ने अपने अपने जबाब दाखिल करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपो को गलत बताया है । साथ ही एसडीएम रसड़ा की जांच रिपोर्ट को विद्वेषपूर्ण रिपोर्ट बताया है । जबकि तहसील की जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति के मरने के बाद बैनामा किये जाने का उल्लेख है । वही आरोपियों का कथन है कि जिस आराजी की जांच एसडीएम रसड़ा को दी गयी थी उससे हटकर इन्होंने जांच करके रिपोर्ट बनायी है जो कानूनन गलत है । यही नही इन लोगो का यह भी आरोप है कि अगर हम लोग दोषी है तो इन्ही नम्बरो में और लोगो ने बैनामा कराया है , उनके ऊपर नोटिस क्यो नही दी गयी है ? अब देखना है कि जिलाधिकारी बलिया इस जटिल प्रकरण की उलझी गांठो को कैसे खोलते है ?