Breaking News

गोरखपुर : बीजेपी का मिशन 2019 के लिये हुआ मंथन , बैठक में सीएम योगी ने दिया किला फतह का गुरुमन्त्र ,यहां भी बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रियंका पर किया कटाक्ष , बताया बरसात में आने वाला मेढक

बीजेपी का मिशन 2019 के लिये हुआ मंथन , बैठक में सीएम योगी ने दिया किला फतह का गुरुमन्त्र ,यहां भी बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रियंका पर किया कटाक्ष , बताया बरसात में आने वाला मेढक 

ए कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 31 जनवरी 2019 ।।



एंकर – चुनाव की तारीख नजदीक है, ये कहना गलत नहीं होगा, शायद यही वजह है, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री महज बैठक करने गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर आये हुए है । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह तकरीबन डेढ़ घंटे लेट से सर्किट हाउस पहुंचे और वहां पर मौजूद बीजेपी नेताओं और संगठन के लोगो ने उनका स्वागत किया, फिर सीधे सीएम और पंकज सिंह ने बैठक शुरू कि, यहां पर आज 8 लोकसभा क्षेत्र की बैठक  है ।

वीओ – गोरखपुर में आये प्रदेश के मुख्यमंत्री का बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया, फिर सीधे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बैठक का दौर शुरू कर दिया, क्योकि यहाँ आज 8 लोकसभा क्षेत्रो का बैठक होना है, जिसको लेकर आज बारी बारी सभी पदाधिकारियों के साथ योगी बैठक करेंगे, सबसे पहले बलिया के सांसद और विधायको के साथ बीजेपी के नेताओं और संगठन के लोगो के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रभारी पंकज सिंह ने बैठक ली । इसके बाद बारी बारी सभी कि बैठक होनी है,  कमलेश पासवान कि माने तो, ये महत्वपूर्ण बैठक है, बीजेपी और संगठन कि, मुझे लगता है, कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मजबूती से तैयारी कर रही है, 2019 में हम लोग पुनः मोदी जी के नेत्रित्व में सरकार बनायेंगे, सीएम के बैठको को लेकर कमलेश पासवान ने कहा, कि देखिये ऐसा नहीं है, पिछली बार भी मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव हम लोग लड़े थे, उस समय भी इसी तरह से बैठके चलती थी, विरोधी दलों और गठबन्धनों से हम लोग न कभी डरे है, न डरेंगे |

वीओ – बैठक को लेकर क्या कुछ होना है, कौन कौन इस बैठक में शामिल होंगे इसको लेकर बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष से बात करने पर पता चला कि  8 लोक सभा क्षेत्रो के सांसद और विधायक के साथ बीजेपी के पदाधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे । इसके पहले अभी महज दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने बैठक ली थी जो तकरीबन 9 बजे रात तक चली थी, और आज फिर ये बैठक तकरीबन 2 बजे से शुरू हुई है, और रात के 10 बजे तक चली है । इसमें कही न कही मिशन 2019 को लेकर पूरी रणनीति तैयार की गयी है ।

वीओ – इस बैठक में सबसे पहले बलिया लोक सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों , सासंद और विधायको के साथ सीएम बैठक किये । बैठक से बाहर आने के बाद अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बलिया के बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह से जब इस बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, कि भाई युद्ध भूमि में जाने से पहले सेनापति अपने सेना को सुसज्जित करते है, महराज योगी जी और मोदी जी हमारे सेनापति है । हम लोगो को इनके नेतृत्व में चुनावी समर में उतरना है,  राजनीति का जो युद्ध भूमि है, उसको लेकर हम लोगो को सुसज्जित किया जा रहा है । गुरु मन्त्र यह दिया गया कि अपनी ऊर्जा का पूरी तरह से उपयोग करना, राजनीति में सिर्फ दो चीज जरुरी है, अपने कार्यकर्ता को युद्ध भूमि(चुनाव) में जाने पर मुस्तैदी के साथ तैयार करना । प्रियंका गाँधी को और सपा बसपा के गठबंधन को लेकर सुरेन्द्र सिंह ने कहा, कि सपा बसपा का गठबंधन सांप बिच्छु का गठबंधन है, जिस दिन ये दोनों एक दुसरे से लड़ जायेंगे, काम खत्म हो जाएगा, इन दोनों यह गठबंधन  खटबंधन है । जितने भी भ्रष्टाचारी  है, मोदी जी और योगी जी को कमजोर करने के लिए गठबंधन कर रहे है, जो परिवार को ही समाज  मान ले उनकी चिंता कौन करेगा ? पुरे परिवार को संसार मान ले, भगवान इन सभी को 3-4 सौ बेटा बेटी दे दे तो मंडल में कोई दूसरा इनके दल में नेता बनने वाला नहीं है, ये सब नेता है । प्रियंका शुद्ध रूप से सीजनल नेता है, बरसाती मेढक ,जैसे मेढक पानी होने पर आ जाते है, वैसे ये 3 महीने के लिए आई है, सोनिया और राहुल का प्रचार कर फिर अपने घर चली जायेगी । ये वो कांग्रेस नहीं है, जो स्वतंत्रता के समय लाठिया और गोली खाई है, ये वो कांग्रेस है, जो सोनिया के चिंतन पर चलती है, इटली के इशारों पर चलती है ।
बाईट – सुरेन्द्र सिंह (बीजेपी विधायक बलिया)




  गोरखपुर में हो रहे सीएम कि बैठक ये पूरी तरह से चुनाव को लेकर अपने पुरे लोक सभा क्षेत्रो के जनप्रतिनिधियों और संगठन के लोगो में ऊर्जा भरना और एक रणनीति के तहत चुनाव में उतरना और मिशन 2019 में किस तरह से बीजेपी के पाले में जीत लाना है, इन सभी बिन्दुओ पर आज मुख्यमंत्री ने अपने सभी नेताओं और संगठन के लोगो के साथ बैठक कर उनमे जोश भरने का काम किया है । अब देखना यह है कि करीब आठ घण्टे चली सीएम की ये मैराथन चिंतन बैठक कितना रंग लाती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।