गोरखपुर : अंतरिम बजट को लेकर अनोखे अंदाज में कांग्रेसियो ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन
अंतरिम बजट को लेकर अनोखे अंदाज में कांग्रेसियो ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 31 जनवरी 2019 ।।
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 31 जनवरी 2019 ।।
बजट को लेकर अनोखे अंदाज में कांग्रेसी नेतागण, सड़को पर बजट के पिटारे को लेकर उतर कर लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है । कांग्रेसी नेतागण, मुखौटा लगा कर केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे है । जी हां कल केंद्र सरकार द्वारा अपने कार्यकाल का अंतिम बजट यानी अंतरिम बजट पेश किया जाने वाला है । जिसको लेकर कांग्रेसी अनोखे अन्दाज में प्रदर्शन करते नजर आ रहे है । ये हाथो में एक अटैची और चेहरे पर मुखौटा पहन कर हाथो में थाली पीटने केंद्र सरकार का विरोध कर रहे है ।
हर साल की तरह इस साल भी मोदी सरकार एक फरवरी को बजट पेश करने वाली है, इसके पहले ही कांग्रेसियों ने इस पर अटैचीवार किया है । रेलमंत्री पीयूष गोयल का मुखौटा पहने कांग्रेसियों ने थाली बजाकर आमजन को आगाह किया, उनका कहना है वे जनता को चेता रहे हैं. कि वो इस बार के बजट को लेकर होशियार रहें. क्योंकि कहीं ये भी जुमलेबाजी वाला बजट साबित न हो जाए । गोरखपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर बजट को लेकर जनता को आगाह किया, उनके हाथ में अटैची भी है, जिस पर एक पोस्टर चस्पा किया गया है, इस पोस्टर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल की फ़ोटो के साथ "2019 का निराशावादी बजट लिखा गया है ।
इस दौरान पीयूष गोयल का मुखौटा पहने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर जनता को आगाह किया, सड़क पर थाली पीट रहे कांग्रेसियों ने 2019 के चुनाव के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में कांग्रेस को वापस जिंदा करने के लिए कमर कस ली है । यही वजह है कि वे कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते हैं । प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मोदी सरकार के बजट में आमजन को कुछ भी नहीं मिलने वाला है, उन्हें इस बात का डर है, कि कहीं इस बार का बजट भी जुमलेबाजी वाला बजट न साबित हो जाए, ।इसी लिए वे लोग पीयूष गोयल का मुखौटा पहनकर थाली बजाकर जनता को आगाह कर रहे हैं. जिससे वे इस जुमलेबाजी वाले बजट के फेर में न पड़े । प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव और पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं । उन्होंने तो प्रियंका गांधी को मणिकर्णिका बताकर गोरखपुर की सीट से चुनाव लड़ाने की मांग भी कर चुके हैं. ऐसे में ये प्रदर्शन भी सीएम सिटी में भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन पर भारी पड़ता दिख रहा है |