बलिया : दिशा की समीक्षा बैठक में निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण न करने वाली संस्थाओं पर कठोर कार्यवाई करने का हुआ निर्णय
चार ब्लाकों के 55 तालाबो के जीर्णोद्धार के लिये 3 करोड़ आवंटित
स्वास्थ्य विभाग में निर्माणकार्य करने वाली संस्थाओं को समय से कार्य पूर्ण करने के दिये गये निर्देश , देरी होने पर होगी कार्यवाई
निर्माणाधीन 3 विद्युत उपकेंद्रों में से 2 का निर्माणकार्य लगभग पूर्ण
265 मजरों में 31 दिसम्बर तक जलने लगेंगे बिजली के बल्ब
बलिया 7 दिसम्बर 2018 ।। सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे जनपद मे संचालित विभिन्न विकासपरक योजनाओं की गहन समीक्षा कि गयी। बैठक मे सांसद भरत सिंह, राज्य सभा सदस्य सकलदीप राजभर विधायक सुरेंद्र सिंह व आनन्द स्वरुप शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियो, ने अपने सुझाव/विचार रखे। बैठक मे पिछली बैठक मे दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में की गयी कार्यवाही की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली गयी। बैठक मे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, पेयजल कार्यक्रम, स्वास्थ्य मिशन, सामाजिक सहायता कार्यक्रम, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ,आदि योजनाओं की गहन व विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक मे निर्देश दिए गये विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह विद्युत विभाग द्वारा कराये गये कार्यो की सूची सभी जनप्रतिनिधियो को उपलब्ध करा दें। बताया गया कि जिले के चार ब्लाको मे 55 तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गयी है। बैठक मे जिले में मे स्वास्थ्य सेवाओं मे सुधार के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जनपद मे 3 नये उपकेन्द्र बनाये जाने थे।, जिनमे दो का कार्य लगभग पूरा हो गया हो गया है, 265 मजरो मे31 दिसम्बर तक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। खराब ट्रान्सफारमरो को समय से बदलने के निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मे जो भी सामग्री क्रय की जायेगी, उसका सत्यापन मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया जायेगा। सारी प्रक्रिया सही पाने पर ही भुगतान किया जाएगा। बताया गया कि सौभाग्य योजना मे 117639 लोगों को कनेक्शन दिये गये हैं। स्वच्छ भारत मिशन की बहुत अच्छे ढंग से मानीटरिग करने के निर्देश दिए गए। पेयजल योजनाओं व सोलर वाटर पम्पो को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश जल निगम के अधिशासी अभियंता को दिए गये। निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यो मे जो कार्यदायी संस्थाये प्रोजेक्ट पूरा करने मे देरी कर रही है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए । आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया। बैठक मे अमृत योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना , फसल बीमा योजना, समेकित बाल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक मे बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मे 174376 परिवार को लाभान्वित किया गया है।