बैरिया(बलिया) में बोली सपा नेत्री सरिता सिंह : महिलाओ की आबरू की रक्षा करने में विफल है केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा अब बन गया है , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ताकि उसकी आबरू लुटाओ
महिलाओ की आबरू की रक्षा करने में विफल है केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार : सरिता सिंह
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा अब बन गया है , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ताकि उसकी आबरू लुटाओ
बैरिया के भोजापुर में महिला की बैठक में बोली सपा नेत्री
मोदी व योगी पर भोजपुरिया कहावत "बांझ का जाने परसौती के पीड़ा " के द्वारा सुमन लता ने किया प्रहार
बैरिया बलिया 7 दिसम्बर 2018 ।। समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष सरिता सिंह का महिलाओ के समक्ष भाजपा की पोल खोल अभियान आज दूसरे दिन भी बैरिया विधान सभा मे जारी रहा । बता दे कि गुरुवार को पहले दिन सरिता सिंह ने लगभग एक दर्जन गांवों का तूफानी दौरा कर महिलाओ के बीच भाजपा के चुनावी घोषणाओं के अब तक पूरा न करने को उजागर कर जुमलेबाजी की पोल खोली थी । आज उसी कड़ी में भोजापुर गांव में सैकड़ो महिलाओ की एक बैठक कर भाजपा सरकार की विफलताओं को गिनाया । श्रीमती सिंह ने महिला से पूंछा कि क्या आप लोग जीएसटी जानती है तो ग्रामीण महिलाओं ने नकारात्मक जबाब दिया । जब यह पूंछा कि नोटबन्दी से आप लोगो को फायदा हुआ तो महिलाओ ने जबाब दिया - नोटबन्दी ने तो हमे बर्बाद कर दिया । जब पूंछा कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की है , उससे तो लाभ मिल रहा है तो ग्रामीण महिला ने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी को पढ़ाओ ताकि उसकी अस्मत लूट जाय , इससे तो अच्छा है बेटी को घर पर ही रखे । श्रीमती सिंह ने कहा कि यह उन ग्रामीण महिलाओं के कथन है जिन्होंने मोदी जी की चिकनी चुपड़ी बातो में आकर वोट दिया था । आज ये अनपढ़ जरूर है लेकिन फरेब और फरेबी को पहचानने की कूबत रखती है । हमारी अखिलेश यादव की सरकार थी तो महिलाओ और कमजोर लोगो को समाजवादी पेंशन देकर कम से कम दो जून की रोटी का तो इंतजाम किया था । अच्छे दिन के चक्कर मे बुरे दिन अच्छे तो नही हुए और बुरे जरूर हो गये । कहा अबकी बार महिलाओ ने ठाना है मोदी को हटाना है । महिला मोर्चे की महासचिव बिंदु यादव ने उपस्थित सभी महिलाओ को आश्वस्त किया कि सपा की सरकार आने पर फिर से समाजवादी पेंशन शुरू की जाएगी , महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधों पर प्राथमिकता के आधार पर रोक लगाई जाएगी । मोर्चे की सचिव सुमन लता भारती ने मोदी व योगी पर भोजपुरिया कहावत "बांझ का जाने परसौती के पीड़ा " के द्वारा प्रहार कर इनकी सरकारों को असफल कहा । इस बैठक को संबोधित करने वाली अन्य प्रमुख नेत्रियों में फेफना विधान सभा अध्यक्ष मीना यादव , बैरिया विधान सभा अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह ,सोनी यादव रही । इस बैठक में प्रमुख रूप से मीरा तिवारी, गिरिजा पांडेय,राजकुमारी देवी, चांदमुनी देवी,बेबी देवी, कलावती देवी,सरिता देवी, मालती देवी, देवमुनि देवी,गीता पांडेय , सरला देवी, कल्पातो देवी ,अस्तुरनी देवी,सुमन पांडेय, जानकी देवी,सुनीता यादव,मनकिया पासवान,चंद्रावती चौधरी, निक्की पांडेय,पूनम कुमारी साहू ,मरछिया देवी,सीता देवी आदि सैकड़ो महिलाये उपस्थित रही । इस बैठक की सर्वत्र चर्चा शुरू हो गयी है । सपा की यह महिला टीम अब शनिवार रविवार (8 , 9 दिसम्बर को) दो दिनों तक फेफना विधान सभा मे महिलाओ को मोदी योगी सरकार के खिलाफ जागृत करने का काम करेंगी ।