बलिया :खुशखबरी - एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम योजना में अब 50 लाख से रुपये 150 लाख तक की परियोजना शामिल
150 लाख तक की परियोजना शामिल
बलिया 07 दिसंबर 2018 ।। राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक, एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम योजना वर्ष 2018-19 में जिले के चयनित उत्पाद बिंदी उत्पादन हेतु लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनातर्गत टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया है कि योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष का हो। आवेदक जनपद का निवासी हो, (निवास प्रमाण पत्र संलग्न करे) । आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण हो। उद्योग/सेवा/व्यवसाय की योजना के (अनुसार प्रोजेक्ट रिपोर्ट संलग्न करें)। वित्त पोषण का प्राविधान है, योजनातर्गत रुपये 25 लाख तक की परियोजना पर अनुदान राशि 25 प्रतिशत अधिकतम रुपये 6.25 लाख रुपये 25 लाख से अधिक रुपये 50 लाख की परियोजना पर अनुदान राशि रुपये 6.25 लाख या परियोजना पर अनुदान राशि प्रतिशत जो भी अधिक हो, रुपए 50 लाख से रुपये 150 लाख तक परियोजना पर अनुदान राशि 10 लाख या परियोजना लागत का 10 प्रतिशत जो अधिक हो, रुपये 150 लाख से अधिक की परियोजना पर अनुदान राशि परियोजना लागत का दस प्रतिशत या अधिकतम रुपये 20 लाख जो भी कम हो अनुदान के रूप में सरकार द्वारा दिया जाएगा। आवेदक किसी वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। देय अनुदान राशि 2 वर्ष तक सफल संचालन के उपरांत समायोजित की जाएगी। इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि किसी केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत अनुदान/सब्सिडी न प्राप्त किया हो। अपूर्ण आवेदन पत्र स्वतः निरस्त कर दिया जायेगा