Breaking News

गोरखपुर : बहन के चरित्र पर भाई को था शक , बहन को उतार दिया मौत के घाट



बहन के चरित्र पर भाई को था शक , बहन को उतार दिया मौत के घाट
गोरखपुर 6 दिसम्बर 2018 ।।
  भाई ही निकला बहन का कातिल, भाई ने उतारा बहन को मौत के घाट, जिस कलाई पर बहन ने बाँधी राखी उसी कलाई ने बहन को उतार दिया मौत के घाट । जी हां गोरखपुर में एक ऐसी ही घटना घटी जिसे देख और सुन हर कोई हैरान है । गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में बीते दिनों आम के बगीचे में अज्ञात महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ,जिसमे पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई थी । चिलुआताल थाना द्वारा अज्ञात महिला की हत्या करने की अपराध का अनावरण करते हुए दो हत्यारों को चिलुआताल पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया । आपको बता दें कि बीते दिनों की चिलुआताल थाना क्षेत्र में आम के बगीचे में एक अज्ञात महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थीइस संदर्भ में पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश कर रही थी । जिसमें जिसके फलस्वरूप मृतका के शव की शिनाख्त उसकी सगी बड़ी बहन प्रमिला व सरिता द्वारा  फोटो और कपड़ों को देखकर शव की पहचान अपनी छोटी बहन रागिनी उम्र 15 वर्ष के रूप में की गई |
  पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी नार्थ अरविन्द कुमार पांडेय ने बताया कि सर्विलांसमुखबीर तथा मृतिका की बड़ी वहनो प्रमिला और सरिता के सहयोग से अभियुक्त सिकंदर पाल पुत्र पारसनाथ पाल निवासी शिवपुर शाहबाजगंज थाना गुलरिया जो मृतका रागिनी का सगा भाई हैको गिरफ्तार किया गया इसके निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों कामदेव सिंह पुत्र स्वर्गीय राम किशन निवासी व्यास नगर जंगल शालिग्राम थाना शाहपुर को भी गिरफ्तार किया गया । 
   वही सीओ कैम्पियरगंज रोहन पिबोत्रे ने बताया कि कामदेव सिंह के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल . 32 उसके घर से बरामद किया गया घटना के संबंध में पूछताछ करने पर कॉल द्वारा बताया गया कि वह रागिनी के चरित्र के संबंध में शिकायत मिलती थीजिससे कई बार मना करने पर वह नहीं मान रही थी, उसे जान से मारने का प्लान बनाया गया, और अपने ही बहन को उतार दिया मौत के घाट, फिलहाल अब ये हत्यारा भाई सलाखों के पीछे अपने जुर्म की सजा काटने जा रहा है । सच ही कहा गया है शक इंसान को अर्श से फर्श पर ला सकती है ।