Breaking News

गोरखपुर : जल्द सामने होगा देश का अनोखा चिड़ियाघर : दारा सिंह चौहान



 जल्द सामने होगा देश का अनोखा चिड़ियाघर :  दारा सिंह चौहान 
बलिया एक्सप्रेस के संवाददाता ए कुमार की खास रिपोर्ट
गोरखपुर 6 दिसम्बर 2018 ।।
    गोरखपुर में देश का अनोखा चिड़ियाघर, तकरीबन 120 एकड़ में तैयार हो रहा है ।गोरखपुर के इस चिड़ियाघर के काम में इन दिनों तेजी आ गई है, और इसको लेकर मंत्री खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करते नजर आ रहे है । गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला चिड़ियाघर ने तीन सरकारों की सियासत भी देखी है, लेकिन इस बार योगी सरकार में इस काम में काफी तेजी आ गई है, और अब ये माना जा रहा है, कि जून 2019 में ये चिड़ियाघर बन कर तैयार हो जाएगा ।
    तकरीबन एक दशक से भी ज्यादा के इंतजार का बेमियादी वक्त का सफर तय किया इस चिड़ियाघर ने, और अब जाकर योगीराज में इस चिड़िया घर के मुकम्मल होने की तस्वीरें सामने आ रही है । मायावती शासन के दौर में यह चिड़ियाघर सिर्फ और सिर्फ पैदा हुआ, बाकी की इसकी सांसे अखिलेश सरकार के हवाले कर दी गई, और अखिलेश सरकार में भी ये कागजो में चलती रही । सपा की अखिलेश सरकार में चिड़ियाघर को सिर्फ अपने दायरे की पहचान मिली और वह भी 120 एकड़, 10 सालों की सरकारों में इस चिड़ियाघर ने सिर्फ और सिर्फ कागजों में ही अपना सफर तय किया था । योगी सरकार आते ही अशफ़ाकउल्ला चिड़ियाघर के लिए 30 करोड़ और फिर बाद में 50 करोड़ की सौगात दे डाली, कुल मिलाकर नौका विहार वाटर पार्क सर्किट हाउस और तारामंडल के बीचो-बीच यह चिड़ियाघर पूर्वांचल का 113 करोड़ की लागत से बनने वाला सबसे बड़ा चिड़ियाघर होने वाला था, और दिसम्बर 2018 इसकी डेड लाइन थी लेकिन काम में देरी के वजह से तय सीमा से ज्यादा होने के नाते इसका बजट आज ढाई सौ करों से भी ज्यादा पहुच चुका है ।
   इस चिड़िया घर को लेकर लगातार दौरो का दौर शुरू हो गया है, और आज इसी को लेकर प्रदेश के वन एंव जीव जंतु पर्यावरण उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने पुरे चिड़ियाघर का दौरा किया । साथ ही बलिया एक्सप्रेस के संबाददाता से ख़ास बातचित में मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया, कि देश का पहल ऐसा अनोखा चिड़ियाघर ये तैयार होने जा रहा है, जो अपने आप में एकलौता होगा, जिसमें तेंदुआ भालू दार्जिलिंग के पद्मजा नायडू अभ्यारण से, शेर लखनऊ के चिड़ियाघर से ,रॉयल बंगाल टाइगर गुजरात के गिर से, बाघ और एशियन शेर दरियाई घोड़ा हिप्पोपोटामस दिल्ली के चिड़ियाघर से ,19 अलग-अलग जानवर अजगर कोबरा समुद्री घोड़ा और यहां तक अफ्रीका तक से भी जानवर मंगवाने की कवायद शुरू हो गई है |
 गोरखपुर में एक अनोखे अंदाज में चिड़ियाघर सबके सामने दिखने वाला है, और तकरीबन ढ़ाई सौ करोंड रूपये की लागत से चिड़िया घर जून 2019 तक तैयार हो जाएगा, और इस चिड़ियाघर में सभी जीव जंतु नजर आयेंगे, और ये इस कदर आकर्षण का केंद्र होगा, कि यहा से गुजरने वाला हर एक टूरिस्ट बिना यहा आये वापस नहीं जाएगा ।