26 दिसम्बर 2018 ।।
देशभर में सरकारी बैंकों के कर्मचारी आज एक बार फिर हड़ताल पर जा रहे हैं. जया बैंक और देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ बुलाए इस हड़ताल में 9 बैंक यूनियन के करीब 10 लाख कर्मचारियों के शामिल होने का अनुमान है. एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बैंक हड़ताल है. इससे पहले बैंक अधिकारियों की यूनियन ने प्रस्तावित विलय और सैलरी बढ़ाने पर बातचीत को जल्दी निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए पिछले शुक्रवार (21 दिसंबर) को हड़ताल कि थी. बैंक यूनियनों ने 26 दिसंबर को रैली निकालने और दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है.