नगरा : घर से बाजार जाने और लौट के आने के दरमियान ताला तोड़ आलमारी से नगदी जेवर पर चोरो ने किया हाथ साफ
नगरा(बलिया) 7 दिसम्बर 2018 ।।नगरा बाजार के बेल्थरारोड मार्ग पर गुरुवार की रात चोरो द्वारा पुष्प कुमार की मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखा पचास हजार रुपया नगद व गहनो पर हाथ साफ कर चंपत हो जाने की खबर है ।पीड़ित ने चोरी की सूचना थाने पर दे दी है।
बताया जाता है कि पुष्प कुमार अपने मकान में अकेले रहते है।रात में खाना खाने के बाद किसी कार्यवश बाजार में गये थे।बाजार से जब घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा अंदर से बन्द है।ताला टूटा व अंदर से बन्द दरवाजा देखकर पुष्प कुमार ने आसपास के लोगो को जानकारी दिया और घर के पीछे गया तो खिड़की खुली हुई मिली।घर मे जाने के बाद देखा कि सभी सामान अस्तव्यस्त था तथा आलमारी को चोरो ने तोड़ दिया था । आलमारी में रखा पचास हजार नगद एवं सोने चांदी के एक लाख रुपए के गहने लेकर चले गए थे।पीड़ित ने रात में ही घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद सुबह घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नही किया था ।