देवरिया में चल रहे अवैध नर्सिंग होम्स पर कार्यवाई न होने से नाराज शिव सैनिक आज फूंकेंगे सीएम का पुतला ,गोरखपुर मंडल प्रमुख दिग्विजय चौबे के नेतृत्व में होगा पुतला दहन
देवरिया में चल रहे अवैध नर्सिंग होम्स पर कार्यवाई न होने से नाराज शिव सैनिक आज फूंकेंगे सीएम का पुतला
गोरखपुर मंडल प्रमुख दिग्विजय चौबे के नेतृत्व में होगा पुतला दहन
सीएमओ देवरिया की शह पर संचालन का लगा रहे है आरोप
कृषि मंत्री की गली में भी संचालित है अवैध नर्सिंग होम
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 26 दिसम्बर 2018 ।। एक तरफ जहां पूरा जिला प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद को मेडिकल कालेज की सौगात देने के लिये आने पर कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिये पूरे शहर को साफ सुथरा और कार्यक्रम स्थल को भव्यता प्रदान करने में लगा हुआ है , वही शिव सैनिक जनपद में चल रहे अवैध नर्सिंग होम्स पर शिकायत करने के वावजूद कार्यवाई न होने से मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की घोषणा ने कड़ाके की इस सर्दी में भी राजनैतिक गलियारों में गर्मी पैदा कर दी है । शिव सेना के गोरखपुर मंडल के प्रमुख दिग्विजय चौबे ने देवरिया के एसडीएम सदर को पुतला दहन से सम्बंधित पत्रक सौपा है । पत्रक में आरोप लगाया गया है कि सबसे हैरान करने वाली बात पत्थरदेवा से विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री के आवास वाली गली में भी बिना मान्यता के नर्सिंग होम होने के वावजूद और इस संबंध में कई बार लिखित शिकायत करने के वावजूद सीएमओ देवरिया द्वारा कोई भी कार्यवाई नही किया गया है । श्री चौबे ने आरोप लगाया है कि जब कृषि मंत्री की गली में ही अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहा हो और कोई भी कार्यवाई न हो तो समझा जा सकता है कि इस सरकार में अधिकारियों का शासन का कोई भय नही रह गया है । पूरे जनपद में सीएमओ देवरिया की शह पर अवैध नर्सिंग होम्स संचालित हो रहे है लेकिन सरकार और देवरिया से केंद्र और राज्य सरकार में मंत्री बने नेतागण आंख कान बन्द किये हुए है । श्री चौबे ने कहा कि शिव सेना अब ऐसा नही होने देगी । मुख्यमंत्री जी को संज्ञान में इस बात को लाने और अवैध नर्सिंग होम्स के खिलाफ कार्यवाई कराने के लिये ही बुधवार को पुतला दहन कर विरोध किया जायेगा । शिव सैनिकों की इस घोषणा से जिला प्रशासन हलकान है और संभावना है कि प्रमुख शिव सैनिकों को पहले ही हिरासत में ले लिया जाय । लेकिन एक बात तो तय है सीएमओ देवरिया का भविष्य, शिव सैनिकों के विरोध के कारण अब शिव भक्त योगी जी के हाथ में है , देखिये क्या कार्यवाई होती है ?