Breaking News

बलिया :बैरिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान : बिजली पानी विकास को छोड़कर हिन्दू करे हिंदुत्व की रक्षा और देश हित मे बीजेपी को वोट, राहुल गांधी को बताया नाच मंडली का दरोगा



बैरिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान : बिजली पानी विकास को छोड़कर हिन्दू करे हिंदुत्व की रक्षा और देश हित मे बीजेपी को वोट,
राहुल गांधी को बताया नाच मंडली का दरोगा
 नसीरुद्दीन को पाकिस्तान जाने में सहयोग का किया वादा
शशिकुमार की रिपोर्ट
बलिया 26 दिसम्बर 2018 ।।
अपने बयानो से मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने जनता से अपील किया है कि बिजली पानी और विकास पर वोट ना करके हिन्दुओ को सम्मान के लिए योगी मोदी और भाजपा को वोट करे । कहा भारत की धरती पर जहां जहां मुस्लिम समुदाय और आतंकी सोच के लोग वर्चस्व में है वहां वहां हिन्दुयो को जीना मुस्किल हो गया है । नसरुद्दीन शाह के बयान पर कटाक्ष करते हुए विधायक ने दावा किया कि मुस्लिम कहां कमजोर है ? कमजोर केवल यूपी में है जहां योगी जैसे मुख्यमंत्री है । वही हनुमान जी मुसलमान है ,के है सवाल पर बोले यदि सभी धर्म जाति के लोग हनुमान जी को अपना मानने लगे है तो यह साबित हो जाता है कि कलयुग के असली और एकमात्र  देवता हनुमान जी है । कहा आगामी लोक सभा चुनाव में सभी हिन्दुओ को राष्ट्रहित धर्महित में बिजली पानी विकास के मुद्दों को छोड़कर भाजपा को वोट करके एकबार फिर मोदी जी को पीएम बनाना चाहिये । नसरुद्दीन शाह के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल इसके जैसे पाकिस्तान परस्त , आतंकवाद परस्त मुसलमानों को यूपी में डर लग रहा है अन्य मुस्लिम भाइयो को नही है क्योंकि यूपी में योगी जी की सरकार है और देश विरोधी हरकत करने वालो के लिये जेल की दीवारें इंतजार कर रही है । सवाल किया कि जब बॉम्बे में आतंकियों ने हमला किया था तब इनको डर क्यो नही लगा , जब जम्मू कश्मीर से हिन्दुओ और कश्मीरी पंडितों को भगाया जा रहा था तब इनकी जुबान क्यो नही खुली , जब यूपी में मुलायम सिंह यादव की सरकार में मऊ में लगभग 110 दूधियों को मुस्लिम बस्तियों में काट डाला गया था तब इनको डर क्यो नही लगा था ? ,अलीगढ़ विश्व विद्यालय में जब भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे तब इनको डर क्यो नही लगा था ? आज इनको डर इस लिये लग रहा है कि ये भारत विरोधी हरकते नही कर पा रहे है क्योंकि यूपी में योगी जी जैसा तेज पुरुष है , देश मे मोदी जी जैसा राष्टभक्त पीएम है । कहा आज जम्मू कश्मीर से पलायन क्यो नही हो रहा है ? कहा अगर नसीरुद्दीन को भारत मे डर लग रहा है तो पाकिस्तान चला जाये , अगर बीजा वगरैह मिलने में कोई दिक्कत हो रही है तो मैं इसमें सहयोग करके दिला दूंगा ।
वही पिछले दिनों तीन राज्यो के चुनाव में बीजेपी की हार के लिये एकबार फिर एससी/एसटी एक्ट में संशोधन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हम हारे नही है अपनो ने नोटा दबाकर विरोध किया है । वही राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी की तीन राज्यो में सरकार बनने के वावजूद राहुल गांधी को नाच मंडली का दरोगा कहकर उपहास उड़ाया ।
बाईट - सुरेन्द्र सिंह (बैरिया भाजपा विधायक बैरिया