नगरा(बलिया):नहर विभाग की लापरवाही से सिंचाई के लिये किसान हलकान , पर न सरकार न जिला प्रशासन को संज्ञान
नहर विभाग की लापरवाही से सिंचाई के लिये किसान हलकान ,
पर न सरकार न जिला प्रशासन को संज्ञान
दिग्विजय सिंह की स्पेशल रिपोर्ट
नगरा (बलिया) 7 दिसम्बर 2018 ।।रवि की बुआई अंतिम चरण में है किन्तु क्षेत्र के नहर में पानी अब तक नही आया, जिससे किसानों को काफी महंगा पानी खरीदकर खेत बुआई हेतु पाटना पड़ा।पहले से ही खेती को लेकर परेशान किसान सिचाई विभाग की लापरवाही से हलकान हो गया है।सिचाई विभाग पर शासन का कोई प्रभाव नही है।अब तो कुछ किसानों की गेंहू की फसल सिचाई हेतु तैयार हो गई है।सिचाई को लेकर किसान काफी चिंतित है।फिर महंगे पानी खरीदकर ही सिचाई करना पड़ेगा।
क्षेत्र में शारदा सहायक की शाखा रजवाहा माइनर निकली हुई है।जिससे बलेसर, टिकुलिया, अहिरौली, सिकन्दरापुर, कसौन्दर, सरजापुर, पालचंद्रहा, वीरचन्द्रहा, ताड़ीबड़ा गाँव, परशुरामपुर, पड़री, चचया,नगरा, इंग्लिशिया, भंडारी आदि गांवो की किसान इस नहर से अपने खेतों की सिचाई करते है।धान की फसल कट जाने के बाद किसानों को उम्मीद थी कि मध्य नवम्बर के आसपास नहर में पानी छोड़ा जाएगा, जिससे किसान अपने खेत मे पानी चलाकर रवि की बोआई हेतु खेत तैयार कर लेगा किन्तु अबतक नहर में पानी नही छोड़ा गया तो विवश होकर किसान महंगे पानी से खेत की पटाई तो कर लिया और खेत की बोआई भी कर रहा है।कुछ किसानों को फसल सिचाई हेतु तैयार भी है।किसानों को आस थी कि खेत पटाने हेतु पानी नही आया लेकिन फसल की सिचाई हेतु आएगा किन्तु दिसम्बर के पहले पखवारे में पानी नही आने से किसानों में निराशा है।ताड़ीबड़ा गाँव निवासी पूर्व प्रधान श्यामनारायण सिंह ने बताया कि किसान पहले से ही खेती को लेकर परेशान है।महंगाई की मार से पानी भी नही बचा है डेढ़ सौ रुपए प्रति घण्टे पानी खरीदकर किसान खेत तो पटा लिया, किन्तु तत्काल पानी नहर में नही आया तो महंगे पानी से ही गेंहू की फसल की सिचाई भी करनी पड़ेगी।ऐसे में किसानों की कमर टूट जाएगी।क्योकि खाद व जुताई पहले के अपेक्षा डेढ़ गुना महंगी हो गई है।किसान नेता लाल बहादुर चौधरी ने बताया कि विभाग पर शासन का कोई प्रभाव नही है।किसान बेहाल है।शासन की सिर्फ कथनी है।ऐसे में किसान की आय दुगुनी करने की बात हास्यास्पद है।अधिकांस किसानों की फसल सिचाई हेतु तैयार है।नहर में पानी कब तक आएगा, यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है।