सिकंदरपुर( बलिया )में सुबह टहलने निकली बृद्ध महिला को ट्रक ने मारी ठोकर , मौके पर ही हुई मौत
नुरुल हुदा खान की रिपोर्ट
सिकंदरपुर बलिया 7 दिसंबर 2018 ।। थाना क्षेत्र के नवरतनपुर चट्टी पर शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए निकली 60 वर्षीय महिला की ट्रक के धक्के से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आई। बताया जाता है कि मुटुरी गांव निवासी नूरजहां (60) पत्नी करीमुल्लाह रोज की भांति शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए घर से निकली हुई थी। वह नवरतन चट्टी पर किनारे से टहल रही थी कि तेज गति से जा रही ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। धक्का इतना तीव्र था कि वह दूर जाकर गिर गई और उनके कई अंग क्षतविक्षत हो गए। साथ में टहल रही महिला यह देख कर अवाक रह गई। अभी वह कुछ समझ पाती तभी नूरजहां ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले थाने ले चली आयी और पंचनामा तैयार कर पीएम के लिये बलिया भेजने की तैयारी में लग गयी है।