मिर्जापुर : वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही सिंह बस ने बाइक सवार को कुचला , एक की मौत दो की हालत गंभीर , घायलों को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर ,मामला अदलहाट के हाजीपुर क्षेत्र का
वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही सिंह बस ने बाइक सवार को कुचला , एक की मौत दो की हालत गंभीर
घायलों को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
मामला अदलहाट के हाजीपुर क्षेत्र का
मनीष कुमार पांडेय
मिर्जापुर 10 दिसम्बर 2018 ।।
वाराणसी से सोनभद्र जा रहे हीरो होंडा बाइक यूपी 67 ही 9778 पर सवार तीन युवकों को बस ने टक्कर मार दी जिससे एक बस के नीचे आकर कुचल गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई , वही अन्य दो लोगो को गंभीर अवस्था मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अदलहट में भर्ती कराया गया है जहां के चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया है । बस भी वाराणसी से सोनभद्र ही जा रही थी ।
एसओ अदलहाट ने बताया है कि बस को पकड़ लिया गया है और मृतक के परिजनों का अभी तक कोई अता पता नहीं है । एक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो बाइक सवार युवकों को अदलहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है परिजनों को सूचित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है और बस के मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है । वहीं अदलहट रिपोर्टर के मुताबिक बताया जा रहा है कि दो घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है घटना अदलहट थाना क्षेत्र के हाजीपुर क्षेत्र का है।
Post Comment