Breaking News

देवरिया : बारात में डांस के दौरान युवतीयो से छींटाकशी और फरमासी‌ गानों के लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट


बारात में डांस के दौरान युवतीयो से छींटाकशी और फरमासी‌ गानों के लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट 
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 13 दिसम्बर 2018 ।। जनपद के खुखुन्दू थाना  अंतर्गत एक गांव में बारात में डीजे पर फरमाइशी गाने  बजाने के दौरान इस दौरान लड़कियों पर छींटाकशी को लेकर शुरू हुए विवाद में दो पछ के लोग आपस में भिड़ गए। जमकर  मारपीट हुई   और पथराव हुआ जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।सभी को अनन फानन में नजदीक के भलुअनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। आपको बताते चलें की जनपद खुखुन्दू थाना अंतर्गत वीरपुर मिश्र गांव में  मदनलाल खटिक के यहां  की बारात आई थी। पुलिस के मुताबिक डीजे बजाने के दौरान दो गांव के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से मारपीट, पथराव की बात सामने आई है। इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव ने छींटाकशी की घटना से इन्कार करते हुए कहा कि दोनों गांव में कोई तनाव नहीं है। डीजे बजाने को लेकर मारपीट हुई है। जांचकर दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।