गोरखपुर : छात्रा से किया गुरु ने प्रेम का इजहार , फिर क्या तड़ातड़ पड़ी सैंडिलों की मार
छात्रा से किया गुरु ने प्रेम का इजहार , फिर क्या तड़ातड़ पड़ी सैंडिलों की मार
गोरखपुर 6 दिसम्बर 2018 ।।
अपनी छात्रा से प्रेम का इजहार कर प्रोफेसर मटुकनाथ बनने की कोशिश करना गोरखपुर में एक शिक्षक को बहुत भारी पड़ा है । इजहार करना था कि सरेआम दे दनादन सैंडिलों झापडो से गुरुदेव की पिटाई होने लगी । अब लगे हाथ इस मनोरंजक दृश्य को किसी दर्शक ने अपने मोबाइल से खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जो चटखारे लेकर देखा और फारवर्ड किया जा रहा है ।गुरु जी की पिटाई का वीडियो वायरल ।कहते है, गुरु का दर्जा इस दुनिया मे सबसे ऊपर होता है, उस
अपने शिष्यों को ज्ञान और दुनिया का पाठ भी गुरु ही सिखाता है, लेकिन जब यही गुरु प्रेमी बन जाय तो उसका हश्र कुछ ऐसा ही होता है, बीच सड़क पर गुरु जी की धुनाई उनके प्रेम के इजहार की दास्तान सुनाने के लिए काफी है । जी हां यह गोरखपुर के कैन्ट थाना क्षेत्र के सरस्वती कोचिंग क्लासेस का मामला है, जहा कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रेम का इजहार वही के गुरु जी ने कर दिया, फिर क्या था, गुरु जी की हो गई पिटाई , और इन सब का किसी इस बना लिया वीडियो और ये वीडियो वायरल हो गया । अब गुरु जी मुंह छुपाये कही बैठे है ।