Breaking News

बलिया : नोडल अधिकारी ने बृद्धाश्रम का किया निरीक्षण , दिया आवश्यक निर्देश



बलिया 6 दिसंबर 2018 ।।अध्यक्ष एवं प्रशासन ग्रेटर शारदा सहायक समादेश व जनपद के नोडल अधिकारी  संतोष कुमार राय ने गत दिवस  समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से गड़वार में चलाए जा रहे बृद्धाश्रम का निरीक्षण  किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर36 बृद्ध पाए गये ।नोडल अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी से वृद्ध आश्रम में वृद्धों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी  हासिल  की।  इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वह इसका निरीक्षण समय समय पर करते रहते हैं ।नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि वह अपनी निरीक्षण रिपोर्ट तथा इसमें  व्यय की गयी  धनराशि का ब्योरा उनके समक्ष प्रस्तुत करें।