बैरिया बलिया : सपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निकली घर घर खोलने भाजपा की पोल , लगभग एक दर्जन गांवों में किया जनसंपर्क
सपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निकली घर घर खोलने भाजपा की पोल , लगभग एक दर्जन गांवों में किया जनसंपर्क
बलिया 6 दिसम्बर 2018 ।।
सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बलिया जनपद की महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष बनाये जाते ही सरिता सिंह अपने पूरे फार्म में दिख रही है । सभी सात विधान सभाओं में घर घर जाकर महिलाओ से जहां भाजपा सरकार द्वारा चुनाव में झूठे वादे करके जो प्रदेश व केंद्र में सरकार बनायी गयी है , भाजपा द्वारा चुनाव के समय जो वादे करके महिलाओ और ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता का वोट लेकर सरकार बनाने के बाद आजतक पूरे नहीं किये गये है , भाजपा की पोल खोलकर ,उनको बताकर दुबारा भाजपा के बहकावे में न आने की जहां बात कर रही है वही अपनी पार्टी की सरकार रहते हुए जो जनहित के कार्य किये गये थे उनको बता कर आगामी चुनाव में अखिलेश यादव को समर्थन देकर सपा को मजबूत करने की बात सरिता सिंह और उनकी टीम कर रही है । यह टीम भाजपा द्वारा 15 लाख का वादा करके न देना , नोटबन्दी में सबसे ज्यादे महिलाये परेशान हुई थी यह मुद्दा , जीएसटी से छोटे छोटे उद्योग बन्द हो गये वह मुद्दा , अखिलेश सरकार द्वारा दिये गये समाजवादी पेंशन को बंद करने आदि के मुद्दों को उठाकर यह साबित करने में लगी है कि भाजपा वादाफ़रोश है जबकि सपा जो कहती है वह करती है । जिलाध्यक्ष सरिता सिंह की टीम में मीना यादव , सुमनलता भारती, बिंदु यादव ,संत कुमारी, सोनी , बेबी ,पार्वती देवी शामिल है । सबसे फके यह टीम बैरिया स्थित सपा कार्यालय पर पहुंची जहां बैरिया विधान सभा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने स्वागत किया । आज के जनसंपर्क में इस टीम का स्वागत अपने गांव में दलन छपरा की प्रधान मौसमी देवी , सुकरी देवी प्रधान खडासपुर बाबू के डेरा ,शांति देवी प्रधान रामपुर कोडरहा ने अपने अपने गांवों में जोरदार स्वागत किया । इसके साथ ही अपने अपने गांवों में जनसंपर्क करने पहुंचने पर सरिता सिंह और इनकी टोली को स्वामीनाथ यादव प्रधान लच्छू टोला, सत्येंद्र यादव प्रधान चंद दियर , सामू ठाकुर प्रधान धातुरी टोला , चंद्र देव यादव पूर्व प्रधान श्रीपत पुर , अवधेश यादव समाजसेवी भगवानपुर ,बलराम मौर्य समाजसेवी ने भी जोरदार स्वागत कर जनसंपर्क में साथ रहे । शुक्रवार को भी लगभग एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क करने का सरिता सिंह का कार्यक्रम है । सपा की महिला मोर्चे की आक्रामक रूप से जनसंपर्क में उतरना क्षेत्र में चर्चा का विषय है ।