अनोखे अंदाज में गोरखपुर की सड़कों पर निकले सेंटा क्लाज
अनोखे अंदाज में गोरखपुर की सड़कों पर निकले सेंटा क्लाज
रिपोर्टर - ए कुमार
गोरखपुर 24 दिसम्बर 2018 ।।
अनोखे अंदाज में सेंटा, सड़को पर स्वच्छता अभियान का ठेला चलाते सेंटा, मोदी और योगी के सपनो को लेकर सड़को पर सेंटा, जी हां गोरखपुर में आज सेंटा अनोखे अंदाज में सड़को पर अपने साथियो के साथ स्वछता अभियान का ठेला चलाते नजर आए ।
मोदी और योगी के सपनो से प्रेरित होकर गोरखपुर में कुछ समाज सेवी आज सेंटा क्लाज बन कर सड़को पर नजर आये, और एक अनोखे अंदाज में नजर आने वाले सेंटा का सभी ने दिल से स्वागत किया । ये सेंटा क्लाज हाथो टॉफी लिए बच्चो को देते नजर आए, तो वही स्वच्छता को लेकर लोगो को जागरूक भी किया, और उनसे साफ सफाई को लेकर समझाया कि कूड़ा कचरा डस्ट बिन में ही डाले ताकि उनका शहर उनका भारत उनका देश साफ सुथरा रहे और स्वच्छता को लेकर सरकार के सपनो को पूरा किया जा सके ।इस सेंटा का साथ भी लोगो ने बढ़ चढ़ कर दिया, और सभी इस अनोखे सेंटा क्लाज की थीम की सराहना भी की ।
इस अनोखे सेंटा क्लाज के थीम और उसके जज्बे की सभी ने सराहना की, और मोदी और योगी के सपने को साकार करने की पहल की भी ।निश्चित रूप से इनके इन थीम और अनोखे सेंटा को देख कर सभी इनके साथ हो लिए और स्वच्छता को लेकर वादा भी किया ।