देवरिया की आम आदमी पार्टी में उभरा अंतर्कलह , जमीनी नेताओ की जगह पाकेटी नेताओ को महिमा मंडित करने की योजना की खुली पोल
देवरिया की आम आदमी पार्टी में उभरा अंतर्कलह , जमीनी नेताओ की जगह पाकेटी नेताओ को महिमा मंडित करने की योजना की खुली पोल
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 20 दिसम्बर 2018 ।।
देवरिया में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी में पाकेटी नेताओ को पदाधिकारी और सदस्य बनने की गुप्त योजना की पोल खुलते ही पार्टी में राजनीति गरमा गई है । ऐसे में आपसी अंतर्कलह से जूझ रही आम आदमी पार्टी की जिले की कार्यकारिणी में काफी जल्द बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट से पार्टी की राजनीति इस कड़ाके की पड़ रही ठंड में गरमा गई है । यह अंतर्कलह एक डायरी के पन्ने के कारण उतपन्न हुआ है जिसमे बिना की चुनाव के कुछ लोगो को पदाधिकारी लिख दिया गया है । पार्टी के सूत्रों की माने तो कुछ लोग लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में है , यही लोग अपने हिसाब से कार्यकारिणी बनाना चाहते हैं । वही कुछ पुराने पार्टी के दिग्गज नेता इससे नाराज दिख रहे हैं । कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी के देवरिया कार्यकारिणी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है । अब जल्द ही इस अंतर्कलह की वजह से कार्यकारिणी में बड़े स्तर पर फेरबदल होने की संभावना जतायी जा रही है । वही कई दिग्गज नेताओं को पार्टी की कार्यकारिणी तक से किनारे भी किया जा सकता है । वहीं इस अंतर्कलह के चलते आप कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है ।
इस आंतरिक घमासान के सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ लोगों से जानने की कोशिश की तो आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला संयोजक ई०आर यस राय ने कहा कि जिला कार्यकारिणी को सर्व सम्मति के निर्णय के बिना किसी विधान सभा अध्यक्ष अथवा जिला कार्यकारिणी सदस्य को हटाने का निर्णय पार्टी के संविधान का उल्लंघन है,जो लोग यह कार्य कर रहे है वे पार्टी को कमज़ोर कर रहे है। वहीं आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता अवधेश यादव का कहना है कि कुछ लोग मनमानी तरीके से ये कार्य कर रहे हैं ,वह भी बिना सूचना दिए। जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है यह आधिकारिक लिस्ट नहीं है जो लोग बैठक के दौरान मौजूद थे उन सदस्यों का नाम है। अब अध्यक्ष जी चाहे कुछ भी कहे , अगर डायरी के पन्नो पर लिखे नामो के आगे पदनाम लिखे होने के सम्बंध में पूंछतांछ तो आपके लोग करेंगे ही , बात निकली है तो दूर तक तो जाएगी ही ।