बलिया : गबन के आरोपी दो रजिस्ट्रार कानूनगो को डीएम ने किया निलंबित , वर्ष 2016-17 में दैवी आपदा कोष से 1करोड़ 36 लाख से अधिक रुपये को आहरित कर गबन करने का आरोप
गबन के आरोपी दो रजिस्ट्रार कानूनगो को डीएम ने किया निलंबित
वर्ष 2016-17 में दैवी आपदा कोष से 1करोड़ 36 लाख से अधिक रुपये को आहरित कर गबन करने का आरोप
बलिया 27 दिसम्बर 2018 ।।
बलिया जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि श्री श्री भगवान यादव व श्री सुशील कुमार ओझा तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो (राजस्व निरीक्षक कार्यालय )तहसील बलिया को वर्ष 2016 -17 में तहसीलदार बलिया के नाम से संचालित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा बलिया के दैवी आपदा खाता से अनाधिकृत रूप से रुपया 1करोड़ 36 लाख 24 हजार 3 सौ आठ के गबन ,दुर्विनियोग, चेकों के रख -रखाव ,चेक बुक गायब करने जैसे गंभीर वित्तीय अनियमितताओं आदि के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित है ।श्री श्रीभगवान यादव राज रजिस्ट्रार कानूनगो बेल्थरा रोड व श्री सुशील कुमार ओझा
रजिस्ट्रार कानूनगो सिकंदरपुर को जिला अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा इन दोनों रजिस्टार कानूनगो के विरुद्ध प्रचलित इस विभागीय कार्रवाई की जांच हेतु उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर को नामित किया गया है।