Breaking News

गोरखपुर : 11 बच्चो को राष्टपति ने गोल्ड मैडल देकर किया पुरस्कृत

11 बच्चो को राष्टपति ने गोल्ड मैडल देकर किया पुरस्कृत


गोरखपुर 10 दिसम्बर 2018 ।।


         गोरखपुर में पहली बार देश के प्रथम नागरिक (देश के राष्टपति) रामनाथ कोविद पहुंचे और ये भी पहली बार ही हुआ कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थापक सप्ताह समारोह में देश का कोई राष्ट्रपति शामिल हुआ हो ।जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे । चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाई गई, और साथ ही पुरे गोरखपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया खास करके उनके रूट मैप के रास्ते को (एयर फ़ोर्स से लेकर सर्किट हाउस और सर्किट हाउस से लेकर गोरखनाथ मंदिर) तक ।


 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गोरखनाथ मंदिर पहुंचने से गोरखपुर के इतिहास में एक नया सुनहरा अध्याय जुड़ गया ।महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थापक सप्ताह समारोह में पहली बार देश का कोई राष्ट्रपति शामिल हुआ जिसके गवाह दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में मौजूद करीब 2000 लोग रहे तो गोरखपुर की जनता भी उनके आगमन की जानकारी तैयारियों से अभिभूत रही । राष्ट्रपति करीब 10:00 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे उनके साथ राज्यपाल राम नायक भी मौजूद थे 10:03 राष्ट्रगान शुरू हुआ तो उन्होंने 10:05 10:09 तक ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ एवं महंत अवैद्यनाथ चित्र पर माल्यार्पण किया । राष्ट्रपति के स्वागत में छात्राओं ने करीब 4 मिनट में सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया, 4 मिनट के अंदर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का कुलगीत गाया गया । 11 मेधाविओं को जो शिक्षा परिषद के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किए उनको भी राष्ट्रपति ने सम्मानित किया । प्रोटोकॉल और  समय से दिल्ली प्रस्थान की वजह से प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया ।