Breaking News

बलिया : तहसीदार सदर गुलाब चंद्रा की रिपोर्ट ने दिखाया कमाल , डीएम ने करोड़ो रूपये के गबन के आरोपी दो रजिस्ट्रार कानूनगों को और एसडीएम ने 1लेखपाल को किया निलंबित, और 12 लेखपालों पर भी कभी भी गिर सकती है निलंबन की तलवार

गबन के आरोपी दो रजिस्ट्रार कानूनगो को डीएम ने किया निलंबित
वर्ष 2016-17 में दैवी आपदा कोष से 1करोड़ 36 लाख से अधिक रुपये को आहरित कर गबन करने का आरोप
15 दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे वासुदेवा के लेखपाल निलंबित
12 और लेखपालों पर कभी भी गिर सकती है निलंबन की तलवार

मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 27 दिसम्बर 2018 ।। विगत दो वर्षों से दैवी आपदा मद के करोड़ो रूपये गबन करके बचते आ रहे दो रजिस्ट्रार कानूनगो को तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा की रिपोर्ट ने आज निलंबित करा ही दिया । बता दे कि ये दोनों लोगो अपनी टिगड़म से घोटाला करने के वावजूद आजतक बचते आ रहे थे । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जांच अधिकारी तहसीलदार बलिया ने बुधवार को ही इन दोनों लोगो को दोषी साबित करते हुए अपनी रिपोर्ट एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को सौंपी थी । कल ही एसडीएम सदर ने भी अपनी संस्तुति के साथ पत्रावली को जिलाधिकारी बलिया के यहां विधिक कार्यवाई के लिये भेज दिया था । जिस पर आज जिलाधिकारी ने आदेश करते हुए दोनो लोगो को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एसडीएम सिकंदरपुर को इनके विरुद्ध प्रचलित जांचों के लिये जांच अधिकारी नियुक्त किया है । वही तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा की ही रिपोर्ट पर 15 दिनों से अधिक समय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे वासुदेवा के लेखपाल बच्चन पांडेय को आज एसडीएम सदर ने निलंबित कर दिया है । इन दोनों कार्यवाइयों में तहसीलदार के कठोर रुख से तहसील कर्मियों में हड़कम्प मच गया है ।
 वही सूत्रों से यह भी खबर मिली है कि बलिया सदर तहसील के 12 और लेखपालों पर कभी भी निलंबन की कार्यवाई हो सकती है । इस खबर से हड़कम्प मच गया है ।
बताया जाता है कि जिलाधिकारी  बलिया भवानी सिंह खंगारोत  ने  श्री भगवान यादव व श्री सुशील कुमार ओझा तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो (राजस्व निरीक्षक कार्यालय )तहसील बलिया को वर्ष 2016 -17 में तहसीलदार बलिया के नाम से संचालित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा बलिया के दैवी आपदा खाता से अनाधिकृत रूप से रुपया  1करोड़ 36 लाख 24 हजार 3 सौ आठ के गबन ,दुर्विनियोग,  चेकों के रख -रखाव ,चेक बुक गायब करने जैसे गंभीर वित्तीय अनियमितताओं आदि के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित है । श्रीभगवान यादव राज  रजिस्ट्रार कानूनगो  बेल्थरा रोड व श्री सुशील कुमार ओझा  रजिस्ट्रार कानूनगो  सिकंदरपुर को जिला अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा इन दोनों रजिस्टार कानूनगो के विरुद्ध प्रचलित इस विभागीय कार्रवाई की जांच हेतु उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर को नामित किया गया है।