Breaking News

जयप्रकाश नगर बलिया : विवाहिता की ससुरालियों ने गला दबा कर की हत्या आरोपी शव छोड़कर हुए फरार , मुकदमा दर्ज


विवाहिता की ससुरालियों ने गला दबा कर की हत्या
आरोपी शव छोड़कर हुए फरार , मुकदमा दर्ज
जयप्रकाशनगर बैरिया 19 नवम्बर 2018।।दोकटी थाना क्षेत्र के टोला सेवक राय के गाँव मे एक विवाहित की गला दबाकर हत्या करने के मामला प्रकाश में आया है ।सोमवार को विवाहिता के पिता द्वारा दोकटी थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। पिता की तहरीर पर दोकटी पुलिस ने पति, जेठानी, जेठ व जेठ के पुत्र पर दहेज हत्या का एफआईआर दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 बताते चले कि दोकटी थाना क्षेत्र के टोला सेवक राय के गांव निवासी अवध विहारी यादव से  हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर निवासी धरीक्षण यादव ने अपनी बेटी पूजा (23) की शादी अप्रैल 2017 में किया था। पूजा सोमवार को घर में मृत अवस्था में मिली थी। इसकी सूचना लड़की के पिता धरीक्षण यादव को पड़ोसियों ने फोन से दी। मौके पर जब वह पहुंचे, तब तक ससुराली घर छोड़कर भाग चुके थे।सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली घटना स्थल पर पहुंची और बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ,जल्द से जल्द दोषी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे ।