Breaking News

भीमपुरा बलिया : पुलिस ने पकड़ी कालाबाजारी के लिये भेजा गया सरकारी खाद्यान्न , सप्लाई इंस्पेक्टर ने नही कराया एफआईआर , कोटेदार को बचाने का हो रहा है प्रयास


 पुलिस ने पकड़ी कालाबाजारी के लिये भेजा गया सरकारी खाद्यान्न , सप्लाई इंस्पेक्टर ने नही कराया एफआईआर , कोटेदार को बचाने का हो रहा है प्रयास
बृजेश सिंह की रिपोर्ट


 भीमपुरा बलिया 22 नवम्बर 2018 ।। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी लाख कहे कि गरीबो के खाद्यान्न को कालाबाजार में नही जाने देंगे , लेकिन बलिया में कोटेदार , कालाबाजारी और अधिकारियों का नापाक गठजोड़ ऐसा अटूट बन गया है कि कालाबाजारी हेतु जा रहा खाद्यान्न पुलिस द्वारा पकड़ने के वावजूद सप्लाई विभाग इसके खिलाफ एफआईआर लिखाने में भी टालमटोल कर मामले को एक दिन के लिये टाल दिया और आरोपी कोटेदार व पिकअप चालक के खिलाफ तहरीर तक नही दी । मामला बुधवार को भीमपुरा थाना में देखने को मिला है ।जहां गरीबो को मिलने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों एक पिकअप को पकड़ लिया। मौके से व्यापारी व उसकी पिकअप सहित पिकअप पर लदे 20 बोरी खाद्यान्न व एलेक्ट्रोनिक कांटा को लेकर थाने आ गयी। पकड़े गए व्यापारी ने पूछताछ में बताया कि यह खाद्यान्न बिशुनपुर बलेसर के कोटेदार अमरनाथ के यहां से लेकर आया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 खबर के अनुसार विकास खंड सीयर के बिशुनपुर बलेसर के कोटेदार अमरनाथ के यहां से कोटे के राशन की कालाबाजारी का 20 बोरी खाद्यान्न लेकर बुधवार की सुबह एक व्यापारी अपने पिकअप से लेकर भीमपुरा आ रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा भीमपुरा पुलिस को मिली। भीमपुरा एसओ यादवेंद्र पांडेय तत्काल उसकी तलाश में जुट गए। भीमपुरा बाजार से बाहर एक मकान स्थित दुकान पर पिकअप खड़ीकर उससे बोरिया उतारी जा रही थी। एसओ ने पास जाकर देखा तो वह बोरियां सरकारी सस्ते गल्ले की सिलपैक बोरी थी। पिकअप से पांच बोरी मकान में उतारी जा चुकी थी। 15 बोरी पिकअप पर बची हुई थी। बोरों की जांच की गई यो पता चला कि उसमे कोटे पर मिलने वाली गेंहू भरी है। पुलिस ने मौके पर उपलब्ध पिकअप व 20 बोरी खाद्यान्न , इलेक्ट्रॉनिक कांटा सहित व्यापारी भजुराम गुप्ता को पकड़ कर थाने ले आयी। पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि यह खाद्यान्न बिशुनपुर बलेसर के कोटेदार अमरनाथ यादव के यहां से लेकर आ रहा हूं। इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी।मौके पर सप्लाई विभाग के अधिकारी भी पहुंच छानबीन में जुट गए। भीमपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मैने छापेमारी की तो भीमपुरा बाजार से बाहर एक मकान स्थित दुकान पर भजुराम गुप्ता नामक व्यापारी अपने पिकअप से खाद्यान्न उतार रहा था। पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि वह खाद्यान्न बलेसर के कोटेदार के यहां से लेकर आया है।




कही कोटेदार को बचाने के लिये तो नही टाली गयी सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कार्यवाई ?
भीमपुरा 22 नवम्बर 2018 ।। गरीबो के लिये सरकार द्वारा दिये गये खाद्यान्न को कालाबाजारी करने के लिये ले जाते समय पुलिस द्वारा पकड़े जाने के वावजूद सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कोई कार्यवाई न करके मामले को एक दिन के लिये टाल देना कही आरोपी कोटेदार को बचाने की साजिश तो नही , यह जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है ।बता दे कि बुधवार को भीमपुरा पुलिस द्वारा पकड़े गए कालाबाजारी के लिए जा रहे खाद्यान्न के मामले में मौके पर पहुचे सप्लाई विभाग के अधिकारी लिपापोती करते नजर आए। घंटो माथापच्ची के बाद मामले को पीसीएफ और कोटेदार के बीच मे लटकाते हुए विपड़न निरीक्षक के सर ठीकरा फोड़ दिया। अततः इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी ।बुधवार को पूरे दिन थाना परिसर में गहमा गहमी रही। एक तरफ जहां कालाबाजारियों के लिए बचाव में पैरवी करने वालों की संख्या में इजाफा होने लगा वही दूसरी तरफ जांच कर तहरीर देने पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर और बाबू पूरे दिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँचे। थाने में पहुचने के बाद से शाम तक अधिकारियों से मोबाइल से लगातार संपर्क में रहने के बावजूद अगले दिन के लिए फाइनल रिपोर्ट को टाल दिया।नतीजा यह हुआ कि खाद्यान्न के कालाबाजारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई। जांच करने पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर यह स्वीकार कर रहे है कि खाद्यान्न सरकारी ही है लेकिन कार्यवाही के नाम पर कन्नी काट गए । कार्यवाही में बिलंब का ठीकरा मार्केटिंग इंस्पेक्टर के ऊपर फोड़ते हुए फाइनल जांच रिपोर्ट को अगले दिन के लिए टाल दिया।बेल्थरारोड पूर्ति निरीक्षक गुफरान ने बताया कि यह खाद्यान्न सरकारी ही है लेकिन मार्केटिंग इंस्पेक्टर के छुट्टी पर होने के चलते आज कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। आज की आख्या रिपोर्ट एसडीएम बेल्थरारोड को सौप दी जाएगी।