Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : सामने आये व्यक्ति को बचाने में बाइक पलटी , दो घायल



 सामने आये व्यक्ति को बचाने में बाइक पलटी , दो घायल
अरविन्द पांडेय की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर(बलिया)21नवम्बर 2018 ।।बेथरारोड मार्ग पर करमौता गांव के समीप अचानक सामने आ गए ब्यक्ति को बचाने के प्रयास में बाइक पलट गई।जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए।घायलों में से  एक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी गुलाम मुस्तफा(43)एवं मनीर अहमद(42) बाइक से देर शाम को मुटुरी गांव से अपने घर  आ रहे थे।वे जैसे ही करमौता गांव के समीप पहुंचे कि अचानक एक ब्यकि बाइक के सामने आ गया।जिसे बचने के प्रयास में असन्तुलित हो कर बाइक पलट गई।जिसमें सड़क पर गिर कर दोनों घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा लोगो ने दूसरे वाहन से दोनों घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सी एच सी पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देख डॉक्टर ने गुलाम मुस्तफा को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।