Breaking News

मनियर बलिया : स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने के लिये चेयरमैन ईओ ने कसी कमर , निकली स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली



 स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने के लिये चेयरमैन ईओ ने कसी कमर , निकली स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली
मनियर (बलिया) 22 नवम्बर 2018 ।। बुधवार को  स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने , लोगो मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से  नगर पंचायत मनियर की तरफ से स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक व नगर पंचायत के गणमान्य लोग शामिल रहे। रैली नगर पंचायत कार्यालय मनियर से निकलकर चानदूपाकड़ बडी़ मस्जिद, बड़ी बाजार होते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर परशुराम स्थान पर समाप्त हुई। यह रैली नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता व ईओ मणि मंझरी राय की देख रेख में भ्रमण कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक की । इस रैली में न्यू होराईजन एकेडमी मनियर, न्यू विजन इंग्लिश स्कूल मनियर, कैम्ब्रिज स्कूल अाफ नालेज, प्राथमिक व कन्या विद्यालय, माडर्न अाफ शिक्षा निकेतन,दयानन्द हरिजन बाल विद्या मन्दिर, पाठ शाला चानदूपाकड मनियर के बच्चों ने भाग लिया। रैली के दौरान बच्चों ने नगर को साफ सुथरा रखने के लिए तरह तरह के नारे लगाए। इस दौरान जनपद के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी की  संकल्प टीम के सदस्यों ने बीच बीच में स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगो मे न सिर्फ अपने गांव , मुहल्ले को स्वच्छ रखने का संदेश दिया बल्कि लोगो को अपने अगले बगल के गांवों मुहल्लों के वासियो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करके अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिये प्रेरित करने का संदेश दिया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताया कि कचडा़ रोड पर फैलाने वाले अपराधियों से कम नहीं क्योकि इनके द्वारा फैलाये गये कचरे से जहां तमाम तरह की बीमारियां फैलती है वही इन बीमारियों से कई लोगो की जान भी चली जाती है। वही कूड़ा फैलाने वाले को देखकर चुप रहने वाले लोग भी कम अपराधी नहीं होते।रैली के दौरान उपस्थित प्रधानाचार्य व प्रबन्धको को स्मृति चिह्न देकर नगर पंचायत के तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारियों, सफाईकर्मियों सहित सभासद अमरेन्द्र सिंह, विनय सिंह, कंचन सिंह, धन जी प्रजापति, सुनील कुमार उपाध्याय, रणजीत सिंह, गोपाल जी, अखिलेश कुमार, अरविन्द, राजकुमार, अादित्य गुप्ता, अाशिस द्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।