Breaking News

एमपी में ऋण माफी, गौशाला, स्मार्ट फोन और लैपटॉप देने का वादा वाला कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

 ऋण माफी, गौशाला, स्मार्ट फोन और लैपटॉप देने का वादा वाला कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी


10 नवम्बर 2018 ।।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. उसने इसका नाम 'वचन पत्र' दिया है. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और अजय सिंह की मौजूदगी में इसे जारी किया. इस घोषणा पत्र की सबसे ख़ास बात है, 81 लाख किसानों का 75 हजार 800 करोड़ का कर्ज़ माफ़ करने का वादा. साथ ही किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज आपराधिक मामलों को वापस लेने के साथ-साथ किसानों को डीजल-पेट्रोल ख़रीद में छूट देने का भी वादा किया गया है. पार्टी ने अपने वचन पत्र में महिला सुरक्षा और महिलाओं की प्रगति पर खास ध्यान दिया है.


112 पेज के इस वचन पत्र में 973 घोषणाएं हैं. पार्टी का फोकस इनमें से 75 घोषणाओं पर है.