सिकंदरपुर बलिया : छींटाकशी को लेकर भिड़े दो पक्ष , आधा दर्जन घायल
गोपाल प्रसाद गुप्त की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर(बलिया)21नवम्बर 2018 ।।थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में बुधवार को छींटाकशी को ले कर दो हरिजनों परिवारों में जमकर मार-पीट हो गई।जिसमें दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज स्थानीय सी.एच. सी.में चल रहा है।
गांव के दलित बस्ती के दो पक्ष नशे में धुत थे।उसी दौरान छीटाकशी को लेकर दोनों पक्षों में मार पीट हो गई।जिसमें केदारू(65),हरिंद्र (25) ,अतुल(15),अखिलेश(20),कमलेश(40) व करीमन घायल हो गए।इस दौरान सूचना पा कर पुलिस का डायल 100 वाहन मौके पर पहुंच गयी।पुलिस को देखते ही मौके से कुछ लोग फरार हो गए।जबकि मुख्य आरक्षी शाही मार-पीट करने वाले आधा दर्जन लोगों को लेकर थाने आये।जहां से पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए सी.एच. सी. सिकंदरपुर भेज दिया।